ICC Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश नहीं, UAE में होगा आयोजन...ये है वजह

आईसीसी महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन अब बांग्लादेश की बजाय यूएई में होगा। दुबई और शारजहां में होने वाले इस टूर्नामेंट का फैसला बांग्लादेश में फैली अशांति के कारण लिया गया।

क्रिकेट। आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीख का ऐलान किया जा चुका है। विश्वकप के वेन्यू को लेकर कई दिनों से मंथन चल रहा था। पहले सारे मैच बांग्लादेश में आयोजित किए जाने वाले थे लेकिन अब तय किया गया है विश्वकप का आयोजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। कुछ मैच दुबई में तो कुछ शारजहां में खेले जाएंगे। बांग्लादेश में कुछ दिनों से माहौल खराब होने के कारण विश्वकप को यूएई में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। हांलाकि टी20 विश्वकप की मेजबानी बांग्लादेश ही करेगा। 

बांग्लादेश में हिंसा से बदला वेन्यू
महिला टी 20 विश्वकप 2024 पहले बांग्लादेश में ही होना तय किया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हिंसा और अशांति का माहौल हो गया है। ढाका में उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं होने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश में विश्वकप का आयोजन नहीं कराने का निर्णय लिया है।

Latest Videos

पढ़ें जय शाह को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का समर्थन, बन सकते हैं ICC चेयरमैन

विश्वकप में जलवा दिखाएंगी 10 टीमें
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस महाकुबाले में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। शुरुआती लीग मुकाबले के लिए सभी 10 टीमें तय हो चुकी है। ग्रुप-ए में भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान की टीम क्वालिफायर-1 में शामिल है, जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर-2 की टीम ग्रुप-बी में शामिल है।

6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
महिला टी 20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाक के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा जो काफी रोचक होने की उम्मीद है। हांलाकि टी20 विश्वकप में भारत का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले से शुरू होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस