विमेंस वर्ल्ड कप में नं.1 पोजीशन के लिए होगा घमासान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम होगी आमने-सामने

Published : Oct 22, 2025, 12:06 PM IST
Australia Women vs England Women ODI

सार

Australia Women vs England Women ODI: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में नंबर वन की दौड़ के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीम आमने-सामने होगी। ये मैच 22 अक्टूबर, बुधवार के दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन अब दोनों के बीच नंबर वन पोजीशन पर पहुंचने की रेस है। दोनों टीमों ने अब तक 5-5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार मैच उन्होंने जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। आज होने वाला मैच जो भी टीम जीतेगी वो नंबर वन की पोजीशन पर पहुंचेगी, आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और इस मैच को आप कहां देख सकते हैं।

कब कहां देखें इंग्लैंड वूमेन vs ऑस्ट्रेलिया वूमेन

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 23 वां मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस मैच से जुड़े ताजा अपडेट और साइज स्टोरी आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही है। इंग्लैंड ने अपने पिछले मुकाबले में भारत को 4 रन से हराया था, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर आ रही है।

और पढे़ं- 21वें मैच तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप-5 गेंदबाज

विमेंस वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में क्या पहुंच पाएगी भारत, इंग्लैंड से हार के बाद ये बने समीकरण

इंग्लैंड वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वूमेन के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, उसे 7 मैच में जीत मिली है। वहीं, 3 मुकाबले इंग्लैंड ने भी जीते हैं। हालांकि, इंग्लैंड की टीम आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शानदार लय में नजर आ रही है, अब तक खेले गए पांच मुकाबले में उसे चार में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द भी हो गया। 9 अंक के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी 5 मैच में से 4 मैच जीती है और एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। 9 प्वाइंट के साथ वो दूसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन पॉसिबल प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग और मेगन स्कुट।

इंग्लैंड- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड