India Womens vs South Africa Womens: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 9 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन ओपनर प्रतीका रावल ने 37 रन बनाए। जानतें हैं प्रतीका रावल की लाइफ के बारे में।
प्रतीका रावल भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज हैं। 25 साल की प्रतीका का जन्म 1 सितंबर 2000 को दिल्ली में हुआ था।
28
10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहीं प्रतीका रावल
प्रतीका के पिता प्रदीप रावल बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के लेवल-II अंपायर हैं। पिता को देखकर ही प्रतीका को 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट में इंटरेस्ट जागा।
38
साइकोलॉजी की स्टूडेंट रही हैं प्रतीका रावल
बेहद कम लोग जानते होंगे कि प्रतीका रावल साइकोलॉजी की स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में ग्रैजुएशन किया है।
48
खेल के साथ पढ़ाई में भी ब्रिलियंट रहीं प्रतीका रावल
प्रतीका बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी तेज रही हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्हें 92.5 प्रतिशत अंक मिले थे। कॉलेज के दिनों में प्रतीका को लगा कि वो क्रिकेट के लिए ही बनी हैं। इसके बाद उन्होंने एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए मेहनत शुरू की।
58
प्रतीका ने जिमखाना क्रिकेट अकादमी से ली ट्रेनिंग
प्रतीका रावल ने जिमखाना क्रिकेट अकादमी में कोच श्रवण कुमार से ट्रेनिंग लेनी शुरू की। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर दीप्ति ध्यानी और दिल्ली महिला टीम के कोच दिशांत याग्निक से भी क्रिकेट के गुर सीखे।
68
कैसा रहा प्रतीका रावल का डोमेस्टिक करियर
प्रतीका रावल के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो 2021 से 2024 की शुरुआत तक वे दिल्ली के लिए खेलीं। 2024 में ही उन्होंने सीनियर वुमेन वनडे ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में रेलवे के लिए खेला।
78
प्रतीका रावल ने कब खेला अपना पहला इंटरनेशनल मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो प्रतीका रावल ने अपना पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर, 2024 को वडोदरा में खेला। इसमें उन्होंने 40 रन बनाए थे।
88
वनडे मैचों में 870 रन बना चुकीं प्रतीका रावल
प्रतीका रावल अब तक 19 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 83.65 के स्ट्राइक रेट से 870 रन बना चुकी हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 154 रन है। इसके अलावा वो 5 विकेट भी ले चुकी हैं।