Women's T20 World Cup: मैदान पर दुश्मन-बाहर गहरी दोस्ती, मैच के बाद कुछ यूं मिलीं भारत-पाकिस्तान की महिला खिलाड़ी

Published : Feb 14, 2023, 11:56 AM IST
india pak

सार

आईसीसी टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को हरा दिया। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें जब मैच के बाद मिलीं तो नजारा देखने लायक था। 

Women's T20 World Cup. आईसीसी टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को हरा दिया। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें जब मैच के बाद मिलीं तो नजारा देखने लायक था। भारत से मिली हार के बाद मायूस पाकिस्तानी टीम को भारतीय खिलाड़ियों ने गले से लगा लिया। वहीं पाकिस्तान की प्लेयर्स ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ जर्सी की अदला-बदली करके दुनिया को दोस्ती का पैगाम दिया।

मैच के बाद दोनों टीमें आपस में मिलीं
भले ही टी20 विश्वकप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और मैदान पर दोनों टीमें दुश्मन की तरह खेलती नजर आईं लेकिन मैच के बाद का नजारा कुछ और ही था। ग्रुप फोटो के लिए जब दोनों टीमें मिलीं को भावनाओं का सैलाब था और एक-दूसरे को गले लगाकर दोस्ती का पैगाम देने की ललक थी। भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पाकिस्तान की ऑलराउंडर निदा डार ने अपनी जर्सियां एक्सचेंज की तो दोनों के चेहरे पर मुस्कान तैर रही थी।

साउथ अफ्रीका में दिखा याराना
मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम थोड़ी मायूस दिख रही थी जब भारतीय लड़कियां पहुंची और उन्हें गले से लगाया तो सबका गम दूर हो गया। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से इस अंदाज में बात की मानों पुरानी दोस्ती रही हो। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपनी जर्सियां भी एक्सचेंज की। आईसीसी ने भी इस वीडियो को शेयर किया और कहा कि महिला टी20 विश्वकप का यह दिलचस्प नजारा आने वाले समय में टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाने वाला है।

कैसा रहा दोनों टीमों का मैच
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। इसमें कप्तान बिस्माह मारूफ की शानदार हाफ सेंचुरी शामिल रही। वहीं भारत ने जेमिमा रोड्रिग्ज के शानदार अर्धशतक के दम पर 19 ओवर में ही यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला और पहली जीत रही।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट हुआ तीसरा टेस्ट, कारण जानकर आपकी भी छूट जाएगी कंपकपी

 

 

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?