WPL Auction 2023: मंधाना से लेकर सिवर तक...ये हैं वुमेन प्रीमियर लीग की 10 सबसे महंगी क्रिकेट खिलाड़ी

भारत में पहली बार होने जा रहे वुमेन प्रीमियर लीग का ऑक्शन (WPL Auction 2023) समाप्त हो चुका है और 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है। भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी महिला खिलाड़ी बनकर उभरी हैं।

 

WPL Auction 2023. भारत में 4 मार्च से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो चुकी है और फ्रेंचाइजी टीमों ने अपना स्क्वाड भी पूरा कर लिया है। ऑक्शन में सबसे पहली बोली भारत की सुपर स्टार ओपनर स्मृति मंधाना पर लगी और वुमेन प्रीमियर लीग की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर के तौर पर उभरी हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंसन सेंटर में हुई नीलामी में कुछ विदेशी प्लेयर्स पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई है। आइए जानते हैं कौन हैं महिला प्रीमियर लीग की 10 सबसे महंगी महिला क्रिकेट खिलाड़ी...

चमकी महिला क्रिकेटर्स की किस्तम

Latest Videos

वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कई महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है तो कई खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी, जिससे उन्हें निराश होना पड़ा है। ऑक्शन के दौरान गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में 18-18 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने 16 खिलाड़ी खरीदे हैं जबकि मुंबई इंडियंस ने 17 प्लेयर्स का स्क्वाड बनाया है। इस आक्शन में स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम ने सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है।

कौन हैं सबसे महंगी 10 महिला क्रिकेटर

स्पिनर्स और विकेटकीपर पर कम लगी बोली

वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में महिला स्पिनर्स और विकेटकीपर्स के लिए खरीदार कम ही मिले। यास्तिका भाटिया, रिचा घोष जैसी खिलाड़ियों में तो फ्रेंचाइजी ने रूचि दिखाई लेकिन बाकी प्लेयर्स अनसोल्ड ही रहीं। भारतीय विकेटकीपर तानिया भाटिया कोई खरीदार नहीं मिला। श्रीलंका की अनुष्का संजीवनी भी अनसोल्ड ही रहीं। यास्तिका भाटिया को मुंबई 1.9 करोड़ में खरीद लिया जबकि रिचा घोष को 1.90 करोड़ पर आरसीबी ने खरीदा है। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली को यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख में खरीदा है

यह भी पढ़ें

Valentine day 2023: मिलिए क्रिकेट जगत के 10 सबसे रोमांटिक खिलाड़ियों से और देखें उनकी प्यारी तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?