Women's T20 World Cup: किसी की तूफानी पारी तो किसी की जादुई गेंदबाजी बढ़ा देगी रोमांच, वर्ल्ड की टॉप-10 यंग क्रिकेटर्स से मिलें

Women's T20 World Cup. पिछले महिला विश्व कप की कई टॉप खिलाड़ियों का नाम अभी भी बेहतरीन प्लेयर्स में लिया जा रहा है। लेकिन हम आपको टी20 वर्ल्ड कप की 10 यंग टैलेंटेड महिला खिलाड़ियों से मिला रहे हैं, जो इस बार कमाल कर सकती हैं। देखें यह 10 फोटोज...

 

Manoj Kumar | Published : Feb 10, 2023 7:59 AM IST

110
इंग्लैंड की एलिस कैप्सी

इंग्लैंड की बिग हिटिंग बैटर एलिस कैप्सी को दुनिया ने अभी ठीक से नहीं देखा है लेकिन इस विश्व कप में एलिस का कमाल पूरी दुनिया देखने वाली है। एलिस किसी भी टीम के खिलाफ तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं।
 

210
बांग्लादेश की मारूफा अक्तर

बांग्लादेश की 18 वर्षीय क्रिकेटर मारूफा अक्तर ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल की पारियां खेली हैं। अब वे सीनियर लेवल पर भी कमाल दिखाने के लिए बेकरार हैं। बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारूफा टी20 वर्ल्ड कप में तूफान लाने के लिए तैयार हैं।

310
आयरलैंड की एमी हंटर

आयरलैंड की 19 वर्षीय एमी हंटर सिर्फ नाम से ही हंटर नहीं हैं बल्कि वे गेम से भी हंटर हैं। इंटरनेशनल लेवल पर वे शतक लगा चुकी हैं और इस वर्ल्ड कप में उनकी बैटिंग देखने लायक होगी। पूरी दुनिया इस बल्लेबाज का कमाल देखना चाहती है।

410
भारत की रिचा घोष

भारत की स्टार खिलाड़ी रिचा घोष की उम्र भी 19 साल है लेकिन दुनिया में वे काफी फेमस हो चुकी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष से भारतीय टीम की बहुत उम्मीदें और टीम इंडिया को यह खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है।
 

510
वेस्टइंडीज की जायदा जेम्स

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर जायदा जेम्स का कमाल देखना चाहते हैं तो आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप को फॉलो कीजिए। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज और बेहतरीन बल्लेबाज जायदा जेम्स अभी सिर्फ 18 साल की हैं और वर्ल्ड कप में तहलका मचाने के लिए बेकरार हैं।

610
ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन

ऑस्ट्रेलिया की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है। इस टीम में कई खिलाड़ी ऐसी हैं जो विश्व कप में बवाल मचाने वाली हैं। इसी में से एक हैं डार्सी ब्राउन जिन पर ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी है। 
 

710
श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा

इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की हर्षिता समरविक्रमा कोई नया नाम नहीं है लेकिन इनका टैलेंट देखने के लिए टी20 विश्व कप देखना होगा। 24 साल की हर्षिता टीम के लिए शानदार खेल दिखा रही हैं और उनकी फॉर्म भी इस वक्त बेहतरीन है।

810
पाकिस्तान की फातिमा सना

पाकिस्तान की शानदार ऑलराउंडर फातिम सना न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली यंग खिलाड़ी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में फातिमा सना पाकिस्तानी टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित होने वाली हैं। कुछ लाजवाब पारियां उनका इंतजार कर रही हैं।
 

910
साउथ अफ्रीका की नादिने डी क्लर्क

साउथ अफ्रीकी टीम की ऑलराउंडर नादिने डी क्लर्क को देखना दिलचस्प होगा क्योंकि उन्होंने हाल ही में टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका की धरती पर ही विश्व कप खेला जा रह है, इसलिए फैंस को उम्मीद है यह खिलाड़ी कुछ डेजलिंग क्रिकेट खेलने वाली है।

1010
न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लीमर

न्यूजीलैंड की मिडिल ऑर्डर बैटर जॉर्जिया प्लीमर 19 साल की हैं लेकिन उन्होंने जिस तरह की परफार्मेंस दिखाई है, उससे साफ जाहिर है कि वे इस विश्व कप में कुछ बड़ा करने वाली हैं। न्यूजीलैंड की टीम को भी इस यंग टैलेंटेड खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: फटाफट क्रिकेट के रोमांचक दौर की शुरूआत, 17 दिनों में 23 मुकाबले बढ़ा देंगे महिला क्रिकेट की दिवानगी
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos