SRH ने बिगाड़ा MI का पूरा खेल, DC मारेगी प्लेऑफ में एंट्री? दिलचस्प हुआ समीकरण

Published : May 20, 2025, 05:00 PM IST
mumbai indians ipl 2025

सार

MI Playoff Scenario: IPL 2025 के प्लेऑफ में RCB, GT और PBKS पहुंच चुकी है। चौथे टीम के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रेस लगी हुई है। दोनों टीमों का अगला मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है। 

MI and DC Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बेहद रोमांचक हो चुका है। प्लेऑफ में कुल 3 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वालीफाई करने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। वहीं, चौथे टीम की तलाश काफी दिलचस्प हो चुकी है। बीते सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में चौथे नंबर का अब पूरा मामला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स पर आकर अटक गया है। इन दोनों में भी DC का पलड़ा भारी लग रहा है। ऐसा हम क्यूं कह रहे हैं? आईए इसके पीछे का पूरा समीकरण जानते हैं।

आईपीएल 2025 में पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो मुंबई इंडियंस ने कुल 12 मुकाबले खेले और उनके 14 अंक हैं। हार्दिक पांड्या की टीम ने 7 मुकाबले जीते और 5 हारे हैं, जिसके चलते एमआई चौथे नंबर पर फिलहाल विराजमान है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 12 मैच खेले हैं और उनके 13 अंक हैं। इसके बाद दोनों टीमों को अभी ग्रुप स्टेज में 2-2 मुकाबले खेलने बाकी हैं। यदि डीसी ने सारे जीत लिए, तो उनके 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे। जबकि एमआई को 2 में जीत मिली तो 16 तक ही जा पाएगी। हालांकि, दोनों के पास टॉप 4 में जाने का पूरा चांस है।

DC के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका

प्लेऑफ की चौथी का पता दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबले के बाद ही चलेगा। यानी कि दोनों की किस्मत अपनी ही हाथों में है। 21 मई को दोनों टीमों के बीच करो या मरो वाला मुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले में यदि बारिश बाधा नहीं बनीं, तो एक टीम की हार निश्चित है। दोनों में से किसी एक टीम को उस समय हार मिलेगी, जब जीत के सबसे ज्यादा जरूरत है। इस निर्णायक मुकाबले में एमआई को एक और फायदा मिलने वाला है, क्योंकि वो अपने घर पर ही खेलेंगे। जी हां, पिछली बार MI की टीम DC के घर अरुण जेटली स्टेडियम में जाकर खेली थी। लेकिन इस बार DC वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेलने आएगी। हालांकि, पिछली बार मुंबई जीत गई थी। ऐसे में दिल्ली बदला लेने के मंसूबे से भी उतरेगी।

दिल्ली और मुंबई का आखिरी मैच पंजाब के साथ

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों को बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने ही होंगे। ऐसे में 21 मई को दोनों का मैच काफी निर्णायक होने वाला है। उसके बाद दिल्ली और पंजाब का आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ है। एमआई और डीसी पहली बार इस सीजन पंजाब के सामने उतरेगी। दोनों टीमों का सामना पंजाब के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। जयपुर में मुंबई से बेहतर पंजाब के आंकड़े हैं। साथ ही स्पिन विकेट वाली सतह पर मुंबई से बेहतर पंजाब के पास स्पिनर हैं। ऐसे में दिल्ली की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद ज्यादा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने