UAE का धमाकेदार प्रदर्शन! बांग्लादेश को पहली बार टी20 में हराया

Published : May 20, 2025, 03:42 PM IST
UAE का धमाकेदार प्रदर्शन! बांग्लादेश को पहली बार टी20 में हराया

सार

यूएई ने बांग्लादेश को पहली बार टी20 में शानदार जीत से हराया। कप्तान मोहम्मद वसीम के 82 रनों की बदौलत यूएई ने 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

शारजाह: टी20 क्रिकेट में यूएई ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहली बार बांग्लादेश को हराकर यूएई क्रिकेट टीम ने अपनी पहचान बनाई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 205 रनों का पीछा करते हुए यूएई ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। पहला मैच बांग्लादेश ने जीता था। 

कप्तान मोहम्मद वसीम (42 गेंदों में 82 रन) की पारी यूएई की जीत में निर्णायक रही। पहले विकेट के लिए वसीम और मोहम्मद सोहेब (34 गेंदों में 38 रन) ने 107 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए बांग्लादेश को 11वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। सोहेब आउट हुए। इसके बाद आए राहुल चोपड़ा (2) कुछ खास नहीं कर सके। इस बीच वसीम भी आउट हो गए। 42 गेंदें खेलने वाले वसीम ने पांच छक्के और नौ चौके लगाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ खान (19), अलीशान शराफू (13), सगीर खान (8), आर्यनश शर्मा (7), ध्रुव पराशर (11) निराशाजनक रहे। 

इसके बाद आखिर में हैदर अली (6 गेंदों में 15 रन) की जुझारू पारी ने यूएई को ऐतिहासिक जीत दिलाई। आखिरी ओवर में यूएई को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। हैदर अली के खिलाफ तस्नीम हसन की पहली गेंद ही वाइड रही। अगली गेंद पर हैदर ने एक रन लिया। अगली गेंद पर ध्रुव ने छक्का लगाया। इसके बाद चार गेंदों में जीत के लिए चार रन चाहिए थे। अगली गेंद पर ध्रुव आउट हो गए। इसके बाद मतिउल्लाह खान ने एक रन लिया। हैदर के खिलाफ अगली गेंद नो बॉल रही। पांचवीं गेंद पर दो रन लेकर हैदर ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले तनजीद हसन (59), लिटन दास (40), तौहीद हृदय (45) की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अच्छा स्कोर बनाया। मोहम्मद जवादुल्लाह ने यूएई के लिए तीन विकेट लिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल