
IND A vs BAN A, 1st Semi-final: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है हैरान करने वाली बात है कि भारत और बांग्लादेश के बीच या मुकाबला टाइम हो गया था, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया और भारतीय टीम ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर 0 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से दूसरी ही गेंद में जीत लिया और इस तरह से भारतीय टीम जो कि अभी तक शानदार फार्म में दिख रही थी। भारतीय टीम राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 जीतने के प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराकर इस टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसके साथ ही बांग्लादेश ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ईडन बेस्ट पार्क स्टेडियम दोहा में भारत और बांग्लादेश के बीच राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में अच्छा विकेट खोखर 194 रन बना दिए। एचआर सोहन ने 65 रनों की लाजवाब पारी खेली। एसएम हसन के बल्ले से 18 गेंद में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके चलते बांग्लादेश की पारी इतने बड़े स्कोर तक पहुंच गई। वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में गुरजनप्रीत ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। हर्ष दुबे, सुयश शर्मा, नमन धीर और रमनदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।
जवाब में भारत के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में अच्छा विकेट खोकर 194 बना दिए और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी का बल्ला एक बार फिर बोला और 15 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाएं। प्रियांशु आर्य ने 23 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 23 गेंद पर 33 रन बनाए। नेहाल वढेरा ने 29 गेंद पर 32* रनों का योगदान दिया। रमनदीप सिंह के बोलने से भी यह 11 गेंद पर 17 रन आए। लेकिन, भारतीय टीम बांग्लादेश के स्कोर को पर नहीं कर पाए जिसके चलते सुपर ओवर में मुकाबला चला गया और फिर भारत ने कोई रन नहीं बनाए।