IND vs SA 2nd Test: कब, कहां और कैसे देखें गुवाहाटी टेस्ट, जानें प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड

Published : Nov 21, 2025, 06:00 PM IST
India vs South Africa 2nd Test

सार

India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के बीच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।

IND vs SA 2nd Test Live Streaming: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में उसे 30 रनों में से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल, पहले मैच की पहले पारी में उनकी गर्दन में खिंचाव हो गया था, जिसके चलते वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। ऐसे में भारत की कप्तानी ऋषभ पंत को दी जा सकती है। इस मैच को आप कब कहां कैसे देख सकते हैं, आइए जानें...

कब कहां कैसे देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक सुबह 9:00 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला सेशन 9:00 से 11:00 तक खेला जाएगा। इसके बाद 20 मिनट का ट्री ब्रेक होगा। दूसरा सेशन 11:20 से 1:20 तक होगा। इसके बाद लंच ब्रेक 1:20 से 2:00 तक होगा। वहीं, तीसरा सेशन 2:00 से 4:00 तक खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा मैच से जुड़े ताजा अपडेट आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs SA, Guwahati Pitch Report: गुवाहाटी में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन करेगा राज?

1-1 की बराबरी करना चाहेगी भारतीय टीम

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से भारत को हरा दिया था। भारत को केवल 124 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम 93 रनों पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हर्मन ने 8 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनें। अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी और 1-1 से सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। पहली टेस्ट सीरीज 1992-93 में हुई थी। इन टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 8 सीरीज अपने नाम की है, भारत को केवल 4 सीरीज में जीत मिली है। वहीं, 4 सीरीज ड्रॉ भी हुई। भारत ने 1996, 2004, 2015 और 2019 में साउथ अफ्रीका को हराया था। पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी साउथ अफ्रीका ने जीता था।

ये भी पढ़ें- गिल-अय्यर आउट? साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI के लिए टीम इंडिया की नई प्लेइंग XI कैसी होगी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका-  एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, केशव महाराज और सिमोन हार्मर। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर