IND U19 vs ZIM U19: अंडर 19 विश्व कप 2026 में भारत और जिंबाब्वे के बीच सुपर 6 का मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने धाकड़ शुरुआत की। वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ पारी चर्चा में है। आइए उसके बारे में आपको जानकारी देते हैं।
भारत और जिंबाब्वे के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का सुपर 6 मुकाबला आज बुलावायो में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मैदान पर समा बांध दिया। पहली ही गेंद से वो सामने वाले गेंदबाजों पर प्रहार करते दिखे। लगातार चौके और छक्के लगाकर भारतीय टीम को तेज तर्रार शुरुआत दे दी, जिसके चलते वो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं।
25
छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी
वैभव सूर्यवंशी ने जिंबॉब्वे के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं किया, लेकिन उनकी छोटी-सी इनिंग ने सामने वाली टीम के ऊपर बड़ा इंपैक्ट डाल दिया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए धमाकेदार शुरुआत करते हुए 24 गेंद का सामना किया और 52 रन बनाए। उनके सामने आने वाले हर एक गेंदबाज पहले से ही टेंशन में लग रहे थे और सामने आने के बाद कुछ ऐसा ही उन्होंने करके दिखाया। उन्होंने अपनी इस पारी में मैदान के चारों तरफ रन बनाए। पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है, मगर वैभव ने इस पर कमाल किया।
35
वैभव ने जमकर लगाए चौके-छक्के
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने टीम इंडिया के लिए वैसे ही शुरुआत दी, जैसा सभी क्रिकेट फैंस जा रहे थे। उन्होंने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के मारे। इस पारी में 40 रन बाउंड्री से ही बना दिए, बाकी के बचे 12 रन भागकर निकाला। उन्होंने 173.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके एक बार फिर क्रिकेट फैंस और पूरी दुनिया को दिखाया, कि उनकी खेलने के शैली नहीं बदलेगी। चाहे सामने कोई भी टीम हो, कैसा भी मैच हो, उनका तेजी से रन बनाना जारी रहेगा।
45
अंडर 19 वर्ल्ड कप में जलवा
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में बरकरार है। उन्होंने लीग स्टेज में यूएसए के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाए थे, लेकिन फिर वापसी की। दूसरे मैच में बांग्लादेश के सामने 67 गेंद पर 72 रनों की लाजवाब पारी खेली, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 23 गेंद में 40 रन बनाए। अब जिंबॉब्वे के खिलाफ एक अच्छी इनिंग खेली है। हालांकि, अभी भी वैभव को अपने पहले शतक की तलाश इस वर्ल्ड कप में जारी है।
55
वैभव का पाकिस्तान से सामना
वैभव सूर्यवंशी का अब अगला सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होने जा रहा है। 1 फरवरी को यूथ अंडर-19 टीम इंडिया और पाकिस्तान अंडर-19 के बीच मुकाबला इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऐसे में वैभव के पास इससे बढ़िया मौका नहीं होगा। एशिया कप में उन्हें पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा दिया था। अब उनके सामने बड़ी चुनौती होगी और वहां पर शतक लगाकर अपना पुराना हिसाब-किताब चूकता करने का मौका होगा।