
India vs Australia 1st T20I Toss Update: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। कैनबरा के मेनुका ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच आमना-सामना होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 20-20 फॉर्मेट सीरीज खेलने उतर रही है। कंगारूओं ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी, ऐसे में टीम इंडिया बदला लेने के इरादे से भी उतर रही है। एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी पर सभी फैंस की नजरें रहने वाली हैं। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। खासकर अभिषेक किस तरह से नई गेंद का इस मैच में इस्तेमाल करते हैं, ये भी देखने वाली बात होगी। उनका हालिया फॉर्म लाजवाब है। एशिया कप 2025 में 300 रन बनाकर आ रहे हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 200 के करीब है। वहीं, सूर्या का बल्ला लंबे समय से नहीं चला है। वो ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना लय हासिल करना चाहेंगे।
भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा जोश हेजलवुड बन सकते हैं। नई और पुरानी दोनों गेंदों से वो सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंद अच्छी बाउंस के साथ आती है, जो टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं। अभिषेक शर्मा के सामने जोश एक बड़ी चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया में अच्छी शुरुआत करनी है, तो इस घातक गेंदबाज को सही तरीके से खेलना होगा। वहीं, सूर्या और संजू के लिए भी हेजलवुड परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसके अलावा वनडे सीरीज में वो अच्छी गेंदबाजी करके आ रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को उन्होंने काफी परेशान किया था।
और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी हो सकती है सूर्यकुमार यादव की ब्रिगेड
पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में अच्छी शुरुआत करनी है, तो टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी में एक बड़ा और अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाना होगा। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग में कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड जैसे विसफोटक ओपनर हैं। उसके अलावा मिडिल ऑर्डर में भी जोश इंग्लिस, टिम डेविड मार्कस स्टोयनिस और मिचेल ओवन जैसे मैच विनर बल्लेबाज मौजूद हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाजी को देखते हुए कम से कम 180+ टोटल बोर्ड पर लगाना चाहिए।
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोयनिस, जोश फिलीपी, जेवियर बार्टलेट, नेथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड।
और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I: कैनबरा क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा भारत का अब तक का रिकॉर्ड- जानें