IND vs AUS 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहा है। लगातार बल्ले शरण नहीं निकलने के कारण उनके संन्यास की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर पांव पसार रही है।
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। बल्लेबाजी में उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं। रोहित के बल्ले में जंग लगने की वजह से अब उनके संन्यास लेने की खबरें जोड़ पकड़ रही हैं। रोहित के खराब फॉर्म के चर्चे इतनी ज्यादा बढ़ गए हैं, कि अब खुद बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) को इसमें कूदना पड़ा है। मौजूदा कप्तान के संन्यास की खबरों पर बोर्ड ने खंडन जरूर किया है। लेकिन, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसा देखकर लग रहा है की यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनके लिए आखिरी हो सकता है।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा ने केवल 3 रन बनाए। इसके बाद उनके समर्थक का गुस्सा फूट गया है। लगातार उनके संन्यास लेने की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं। इस विषय में अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइड भारत से इंटरव्यू में रोहित के मामले में बात की है।
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि “भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ संन्यास को लेकर इस समय कोई बातचीत नहीं हुई है। उनके संन्यास की अफवाहें गलत है और हम इसका खंडन करते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब रोहित कि संन्यास को लेकर खबरें फैली हैं। वह जरूर इस वक्त अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं, लेकिन संन्यास लेने का फैसला खुद उनके हाथों में है। रोहित के बारे में हमने कुछ नहीं सुना है। इस समय हम मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और हमारा एक ही टारगेट जीत है।”
भारतीय कप्तान का निराशाजनक प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। WTC 2025 का फाइनल गांव पर लगा है और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं जिसका खामियाजा भारतीय टीम भुगत रही है। भारत में भी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा फ्लॉप हुए थे अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 ऑस्ट्रेलिया में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी है। पिछली 14 पारियों में उनके बल्ले से 10 रनों का आंकड़ा भी पर नहीं हो पाया है। कुल 14 इनिंग्स में उनके नाम 11.07 की औसत से मात्र 155 रन है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि रोहित का कितना बुरा दौर चल रहा है।
यह भी पढ़ें:
Rohit vs Smith: वनडे क्रिकेट का कौन है असली धुरंधर बल्लेबाज? देखें आंकड़े
आउट होते ही होश गंवा बैठे कोहली, फैंस से गए टकराने, गार्ड ने पकड़ा हाथ, VIDEO