सार
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर नजर जरूर होगी। दोनों ही अपने टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं।
Sports Desk: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, स्टेज ग्रुप का तीसरा मैच टीम इंडिया 3 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी। ODI टूर्नामेंट में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ पर नजर रहने वाली है। दोनों अपने टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं।
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का इस समय बेहद खराब दौर चल रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शतक पर शतक लगाए जा रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक तरफ जहां रोहित शर्मा फ्लॉप हुए हैं, तो दूसरी और स्मिथ दो शतक लगा चुके हैं। लेकिन एक दिवसीय मुकाबले में रोहित का अंदाज बदल जाता है और उनके खेलने का तेवर अलग ही लेवल पर होता है। आईए जानते हैं, कि वनडे इंटरनेशनल में रोहित और स्मिथ में कौन किस पर भारी पड़ता है।
रोहित शर्मा का एकदिवसीय करियर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच का खूंखार बल्लेबाज माना जाता है। रोहित ने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, जो दुनिया के किसी बल्लेबाज द्वारा आज तक नहीं किया गया है। शर्मा जी ने अब तक 265 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 10866 रन दर्ज है। इस दौरान उनका औसत 49.16 का है। वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 264 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित ने दोहरे शतक लगाए हैं। भारत के लिए एकदिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा ने 31 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। छक्के मारने में भी रोहित काफी आगे हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में 331 छक्के दर्ज हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद ही जरूरी है। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी और फाइनल तक पहुंचा था।
स्टीव स्मिथ का एक दिवसीय करियर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ अपने टीम में मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम करते हैं। उन्होंने अब तक 165 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5662 रन दर्ज है। स्मिथ ने 43.55 की औसत से इस फॉर्मेट में रन बनाए हैं। उनके उच्च व्यक्तिगत स्कोर 164 रन है। शतक के मामले में स्टीव स्मिथ रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं और उनके नाम एक दिवसीय मुकाबले में मात्र 12 शतक है। वहीं, 34 हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। छक्के मारने के मामले में भी रोहित के आसपास भी स्मिथ नहीं है। उनके नाम ODI में 56 छक्के हैं। एक दिवसीय आंकड़े के मामले में तो स्मिथ भारतीय कप्तान से काफी पीछे हैं। लेकिन, उनका हालिया फॉर्म आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण से अच्छा है। ग्रुप स्टेज में भारत के मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से नहीं है। लेकिन, सेमीफाइनल या फाइनल में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral
VIDEO: सिक्योरिटी को चकमा देकर विराट कोहली से मिलने पहुंचा युवा फैन, Viral