अहमदाबाद टेस्ट देखने पहुंचे पीएम मोदी-पीएम एल्बनीज, ऐसे मना 75 साल की दोस्ती का जश्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी मैच देखने पहुंचे। अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया।

 

Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज अहमदाबाद टेस्ट देखने के लिए पहुंचे। यहां के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

Latest Videos

दोनों कप्तानों को दिया टेस्ट कैप

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट कैप दिया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ट्रेविस हेड को टेस्ट कैप दी। इससे पहले गुजरात के पारंपरिक नृत्य से दोनों के देशों के प्रधानमंत्री की स्वागत किया गया। मैदान पर मौजूद कमेंटेटर रवि शास्त्री ने खास अंदाज में दोनों प्रधानमंत्रियों का स्वागत किया।

75 साल की दोस्ती का जश्न मना

दोनों देशों के प्रधानमंत्री के स्वागत में स्टेडियम में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिस पर पंचलाइन लिखी है- 75 ईयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट। यानि दोनों देशों ने 75 साल की दोस्ती का जश्न क्रिकेट के माध्यम से मनाया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक होली गीत भी गाया गया। कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दोनों प्रधानमंत्रियों को दोनों देशों के क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी दी। दोनों प्रधानमंत्रियों ने मैच से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों से हाथ भी मिलाया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में क्या हुआ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुल 4 टेस्ट मैच शेड्यूल हैं। 3 टेस्ट हो चुके हैं जबकि चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। भारत 2-1 से सीरीज में आगे है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने का मौका है। अहमदाबाद के चौथे टेस्ट मैच में पीएम मोदी भी पहुंचे हैं और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज हैं। दोनों देश दोस्ती के 75 साल का जश्न मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के PM एल्बनीज के साथ मोदी ने देखा मैच, बग्गी में सवार होकर लगाया मैदान का चक्कर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?