'शोले वाले सिक्के' ने कप्तान रोहित को फंसाया, दिखा हरा घास, लेकिन कुछ नहीं खास

Published : Dec 14, 2024, 04:09 PM IST
Ind vs aus Brisbane test caiptan Rohit Sharma trolled after took bowling firts in Gabba bgt 2024

सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल में महज 13 ओवर फेंके गए। 

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा की पिच को लेकर बड़े-बड़े एक्सपर्ट तरह-तरह का अनुमान लगा रहे थे। ब्रिसबेन की हरी घास वाली पिच के बारे में मीडिया में इतना ज्यादा बातचीत हुई कि लोगों ने यह तक तय कर लिय, कि टॉस जीतो उसके बाद मैच पूरी तरह से आपकी झोली में है। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह दाव उल्टा पड़ गया और बाकी बची हुई चीजें इंद्रदेव ने पूरी कर दी।

अपने ही जाल में फंसे रोहित शर्मा

शनिवार की सुबह ब्रिसबेन के आसमान में घने बादल मंडराने लगे, जिसे देखने के बाद भारतीय कप्तान के साथ-साथ सभी एक्सपट्र्स और बाकी खिलाड़ी भी फुले नहीं समा पाए। मौसम के बदलते मिजाज को देखकर सब लोगों ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के लिए कप्तान को प्रेरित करने लगे। इस माहौल को देखकर भारतीय कप्तान रोहित भी इतराने लगे और मौसम के जाल में फंस गए। उनके मन में भी यह सवाल आ गया कि पहले टॉस जीतते हैं और फिर सस्ते में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को समेट देते हैं। लेकिन, यह बिल्कुल उनके विपरीत हुआ और पहले सेशन में कंगारू बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की।

 

 

कितना कारगर होगा शोले का सिक्का?

बॉर्डर-गावस्कर के इस सीरीज में कप्तानों के लिए मानो शोले का सिक्का ही उनके हाथ लग गया हो। पर्थ टेस्ट में बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 150 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में रोहित ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और सस्ते में टीम आउट हो गई। लेकिन, गाबा में यह उल्टा पड़ता हुआ दिख रहा है। अब यदि रोहित शर्मा की टीम इस मैच में हार जाती है, तो लोग टॉस को लेकर भी सवाल खड़े करेंगे।

हरी घास की चर्चाओं ने चौंकाया

ब्रिसबेन की पिच को लेकर 2 दिन पहले से ही मीडिया में चर्चा चल रही थी, कि इस घास से भरी पिच पर पहले गेंदबाजी करो और टीम को जल्दी निपटा दो। रोहित शर्मा की मनोकामना टॉस ने पूरी कर दी और वह मजे मजे में गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इस दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाशदीप को कप्तान ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी और लंच तक आदि ऑस्ट्रेलियाई टीम को निपटाने को कहा। लेकिन, भारतीय कप्तान का यह चाल उल्टा पड़ गया और ना गेंद में कुछ हरकत दिख रही थी, ना ही मूवमेंट। शुरुआती पांच ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने कुछ गेंद से बल्लेबाजों को जरूर चौंकाया। ब्रिसबेन के वर कास्ट कंडीशन में भी बल्लेबाज काफी कंफर्टेबल दिखाई पड़ रहे थे। बारिश के कारण पहले दिन का खेल ज्यादा नहीं हुआ और 13.02 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन बिना कोई विकेट खोए बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

3 भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2025 में RCB के बन सकते हैं कप्तान

'झुकेगा नहीं साल...' रिंकू सिंह का मजेदार वीडियो हुआ वायरल!

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा