3 भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2025 में RCB के बन सकते हैं कप्तान

Published : Dec 14, 2024, 12:35 PM ISTUpdated : Dec 14, 2024, 01:35 PM IST
Ipl 2025 these 3 Indian players who can become captain of Royal challengers Bangalore know

सार

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक अच्छे कप्तान की तलाश कर रही है। इस टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो टीम का नेता बनकर अच्छा नेतृत्व करे। 

These 3 Players in RCB Captaincy race: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले कई ऐसी टीम हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो आगामी सीजन में कप्तानी का जिम्मा उठा सकते हैं। पिछले साल आरसीबी के लिए फाफ डू प्लेसी कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस साल उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में दिया जाए, यह एक बड़ा सिर दर्द आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए बना हुआ है। आई उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनके हाथों में टीम की कमान हो सकती है।

#3 विराट कोहली

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहले भी रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी कर चुके हैं। उनके पास कप्तानी के साथ-साथ टीम का साथ लेकर चलने का पूरा अनुभव है। आरसीबी के लिए विराट एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं जो पहले आईपीएल सीजन से ही टीम के साथ बने हुए हैं। एक अनुभवी खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज होने के तौर पर विराट को एक बार फिर से टीम कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रयास करेगी। कोहली की कप्तानी में बेंगलुरु एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी। कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।

 

 

#2 भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आरसीबी की कप्तानी के लिस्ट में शामिल हैं। भुवनेश्वर एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं। भुवी को रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए 10.75 करोड़ रुपए देखकर अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। भुवनेश्वर के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है, ऐसे में कप्तानी के लिए वह रेस में शामिल हो सकते हैं। इस स्विंग गेंदबाज का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है, जिसे देखते हुए आरसीबी ने टीम में खरीदा।

 

 

#1 रजत पाटीदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तानी करने की लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम रजत पाटीदार का आ रहा है। रजत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश के कप्तान हैं और उनकी टीम फाइनल में भी पहुंच चुकी है। रजत पाटीदार ने बल्ले से भी काफी अच्छा योगदान दिया है। पिछले आईपीएल सीजन में भी रजत ने आरसीबी के लिए कई तेज तर्रार परियां खेली थी। इस खिलाड़ी के पास कप्तानी करने का पूरा एक्सपीरियंस है। इस बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपए देखकर रिटेन किया है।

 

 

यह भी पढ़ें:

फॉर्म में लौटा KKR का विस्फोटक बल्लेबाज, सेमीफाइनल में मचाई तबाही!

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की मंजूरी, दुबई में होंगे भारत के सारे मैच

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा