'ऑफ साइड भूल जाएं विराट...' गावस्कर ने कोहली को दे दी बड़ी सलाह

Published : Dec 16, 2024, 03:06 PM IST
ind vs Aus Brisbane test sunil gavaskar said on virat kohli weakness off side bowl bgt 2024

सार

Virat Kohli struggle: विराट कोहली का संघर्ष बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार जारी है। ब्रिसबेन टेस्ट में भी कोहली ने ऑफसाइड की गेंद को छोड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो दिया। इससे पहले दो टेस्ट मैचों में भी विराट ठीक इसी प्रकार आउट हुए थे। 

ब्रिसबेन: गलतियां यदि एक या दो बार हो, तो इंसान अपने आप को अनलकी मानने लगता है, लेकिन जब बार-बार वही चीज किसी के साथ होने लगे, तो फिर लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं और उनकी आलोचना करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली के साथ आए दिन देखने को मिल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ठीक उसी तरीके से आउट हो गए, जैसा वो पहले दो टेस्ट में हुए थे। स्टंप से काफी बाहर जाती हुई गेंद को एक बार फिर कोहली छेड़ने के प्रयास में काउट बिहाइंड हो गए।

विराट कोहली इससे पहले भी एडिलेड टेस्ट के दोनों पारियों और पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ठीक इसी तरीके से अपना विकेट गंवाया था। लगातार एक ही तरीके से आउट होने के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें सचिन तेंदुलकर से सीखने को कहा है। उन्होंने कोहली को तेंदुलकर से प्रेरणा लेने के लिए भी कहा।

 

 

सिडनी में सचिन ने बनाए थे 241 रन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्कर ने सचिन के द्वारा सिडनी में खेले गए 241 रनों की पारी को याद करते हुए उनसे सीखने को कहा। इस पारी के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन ने ऑफ साइड की तरफ एक भी शॉट नहीं लगाया था और गेंद को लगातार छोड़ रहे थे। सनी पाजी ने कहां की कोहली को भी इस समय ऑफ साइड की गेंद को भूल जाना चाहिए।

विराट को अपने अड़ियल से सीखने की जरूरत

स्टार भारत से बातचीत करने के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि "विराट कोहली यदि सचिन तेंदुलकर को अपना आइडियल मानते हैं, तो उन्हें उनसे ही सीखना चाहिए। एक बार कोहली को सचिन की 241 रनों की पारी को याद करना चाहिए, जो उन्होंने सिडनी टेस्ट में खेला था। उसे पारी में सचिन द्वारा एक भी शॉट ऑफ साइड में नहीं लगाए गए थे, यहां तक कि उनका मनपसंदीदा कवर ड्राइव भी उन्होंने नहीं लगाया। वह लगातार मिड विकेट की दिशा में खेल कर रन बटोर रहे थे। विराट कोहली को भी यही करना चाहिए और ऑफ साइड की गेंद को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।"

 

 

गिल किस शॉट सिलेक्शन पर उठाया सवाल

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल को भी गलत शॉट खेलने का जिम्मेदार ठहराया। गावस्कर ने कहा कि गिल ने भी वही बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो दिया। विराट कोहली का भी कुछ यही हाल है।

यह भी पढ़ें:

जब महिला को देख छक्के जड़ने लगे श्रीकांत, गावस्कर ने लूटी महफील!

कौन हैं ईसा गुहा, जिन्होंने बुमराह के ऊपर दिया विवादित बयान?

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा