'ऑफ साइड भूल जाएं विराट...' गावस्कर ने कोहली को दे दी बड़ी सलाह

Virat Kohli struggle: विराट कोहली का संघर्ष बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार जारी है। ब्रिसबेन टेस्ट में भी कोहली ने ऑफसाइड की गेंद को छोड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो दिया। इससे पहले दो टेस्ट मैचों में भी विराट ठीक इसी प्रकार आउट हुए थे।

 

ब्रिसबेन: गलतियां यदि एक या दो बार हो, तो इंसान अपने आप को अनलकी मानने लगता है, लेकिन जब बार-बार वही चीज किसी के साथ होने लगे, तो फिर लोग उसके पीछे पड़ जाते हैं और उनकी आलोचना करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज विराट कोहली के साथ आए दिन देखने को मिल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ठीक उसी तरीके से आउट हो गए, जैसा वो पहले दो टेस्ट में हुए थे। स्टंप से काफी बाहर जाती हुई गेंद को एक बार फिर कोहली छेड़ने के प्रयास में काउट बिहाइंड हो गए।

विराट कोहली इससे पहले भी एडिलेड टेस्ट के दोनों पारियों और पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ठीक इसी तरीके से अपना विकेट गंवाया था। लगातार एक ही तरीके से आउट होने के बाद भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हें सचिन तेंदुलकर से सीखने को कहा है। उन्होंने कोहली को तेंदुलकर से प्रेरणा लेने के लिए भी कहा।

Latest Videos

 

 

सिडनी में सचिन ने बनाए थे 241 रन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्कर ने सचिन के द्वारा सिडनी में खेले गए 241 रनों की पारी को याद करते हुए उनसे सीखने को कहा। इस पारी के दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन ने ऑफ साइड की तरफ एक भी शॉट नहीं लगाया था और गेंद को लगातार छोड़ रहे थे। सनी पाजी ने कहां की कोहली को भी इस समय ऑफ साइड की गेंद को भूल जाना चाहिए।

विराट को अपने अड़ियल से सीखने की जरूरत

स्टार भारत से बातचीत करने के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि "विराट कोहली यदि सचिन तेंदुलकर को अपना आइडियल मानते हैं, तो उन्हें उनसे ही सीखना चाहिए। एक बार कोहली को सचिन की 241 रनों की पारी को याद करना चाहिए, जो उन्होंने सिडनी टेस्ट में खेला था। उसे पारी में सचिन द्वारा एक भी शॉट ऑफ साइड में नहीं लगाए गए थे, यहां तक कि उनका मनपसंदीदा कवर ड्राइव भी उन्होंने नहीं लगाया। वह लगातार मिड विकेट की दिशा में खेल कर रन बटोर रहे थे। विराट कोहली को भी यही करना चाहिए और ऑफ साइड की गेंद को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए।"

 

 

गिल किस शॉट सिलेक्शन पर उठाया सवाल

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल को भी गलत शॉट खेलने का जिम्मेदार ठहराया। गावस्कर ने कहा कि गिल ने भी वही बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो दिया। विराट कोहली का भी कुछ यही हाल है।

यह भी पढ़ें:

जब महिला को देख छक्के जड़ने लगे श्रीकांत, गावस्कर ने लूटी महफील!

कौन हैं ईसा गुहा, जिन्होंने बुमराह के ऊपर दिया विवादित बयान?

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव