महिला IPL नीलामी: सिमरन शेख सबसे महंगी बिकीं, कई दिग्गजों को नहीं मिले खरीदार
महिला IPL 2025 की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, गुजरात जायन्ट्स ने उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा। कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले।
Women IPL 2025 auction: आईपीएल 2025 के लिए पुरुष प्लेयर्स की नीलामी के बाद महिला आईपीएल टीमों ने भी रविवार को बोली लगाई। डिएंड्रा डोट्टीन, सिमरन शेख, जी कलालिनी को आईपीएल नीलामी में बड़ा फायदा मिला। जबकि कई महिला प्लेयर्स को खरीदार ही नहीं मिला। मुंबई में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाली सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उनको गुजरात जायन्ट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा।
महिला आईपीएल 2025 के लिए रविवार को बेंगलुरू के आईटीसी गार्डेनिया में नीलामी हुई। यूपी ने 3 तो बाकी अन्य प्लेयर्स को 4-4 प्लेयर्स खरीदे। दरअसल, महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपनी अपनी टीमों में 14-14 खिलाड़ियों को पहले से ही रिटेन किया हुआ है। जबकि यूपी की फ्रेंचाइजी ने 15 प्लेयर्स को रिटेन किया था।
Latest Videos
कौन कितने में बिका?
वेस्ट इंडीज की आलराउंडर डिएंड्रा डाट्टिन के लिए यूपी वारियर्स और गुजरात जायन्ट्स ने एक दूसरे को पछाड़ने के लिए बोली लगाई। सबसे पहले बिकी डिएंड्रा को अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी गुजरात जायन्ट्स ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा।
सिमरन शेख को गुजरात जायन्ट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा। सिमरन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भी बोली लगाई थी।
गुजरात जायन्ट्स ने डैनिले गिबसन को 30 लाख रुपये में खरीदा।
गुजरात ने प्रकाशिका नायक को 10 लाख रुपये में खरीदा है।
मुंबई इंडियन्स ने सबसे कम उम्र की प्लेयर जी कमलिनी को 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा। तमिलनाडु की रहने वाली कमलिनी की उम्र महज 16 साल है।
मुंबई ने नदीन डी क्लर्क को 30 लाख रुपये में खरीदा।
अंकिता महेश्वरी को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख रुपये में तो संस्कृति गुप्ता को 10 लाख रुपये बोली लगाकर खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जोशिथा वीजे, राघवी बिष्ट, जाग्रवी पवार को दस-दस लाख रुपये की बेस प्राइज में ही खरीदा लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने एन चरणी को 55 लाख रुपये में खरीदा।
नंदिनी कश्यप, साराह ब्रायस, निकी प्रसाद को दिल्ली कैपिटल्स ने 10-10 लाख रुपये में खरीद लिया।
यूपी वॉरियर्स ने पचास लाख रुपये खर्च कर तीन प्लेयर्स खरीदे। उसने आस्ट्रेलियन लेग स्पिनर एलाना किंग को 30 लाख रुपये में तो आरुषी गोयल और क्रांति गौड़ को 10-10 लाख रुपये में खरीदा।
इन प्लेयर्स को नहीं मिले खरीदार
वीमेन आईपीएल में कई बड़ी प्लेयर्स अनसोल्ड रह गईं। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट और भारतीय स्पिनर पूनम यादव पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाया। इसके अलावा हीथर ग्राहम, डार्सी ब्राउन, डैनिले गिबसन, माया बाउचर, सारा ग्लेन और शिनेले हेनरी को भी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। गुजरात जायन्ट्स की पूर्व कप्तान स्नेह राणा को भी कोई नहीं खरीदा। इसके अलावा लौरेन बेल, किम गार्थ, शुभा सतीश, सुष्मा वर्मा, प्रत्यूषा सिंह, तेजल हसबनीस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट को कोई खरीदार नहीं मिला।