ब्रिस्बेन में 3 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ डाला द्रविड़ का 'विराट' रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भी विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

 

Virat Kohli records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जा रहा है। हर एक भारतीय फैंस को विराट कोहली से अच्छे रन की उम्मीद होती है। लेकिन, विराट कोहली का बल्ला गाबा के मैदान पर भी नहीं चला और तीन रन बनाकर आउट होगा। एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद सभी क्रिकेट फैंस विराट कोहली से इस ऐतिहासिक मैदान पर रन बनाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

भले ही विराट कोहली ने ब्रिस्बेन के मैदान पर तीन रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। कोहली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर व हेड कोच राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया।

Latest Videos

कोहली ने महान राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर कोहली ने दूसरा रन बनाते हैं राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ डाला। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय हेड कोच को पछाड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर विराट कोहली ने अब तक 48 इनिंग्स में 2168 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ 62 इनिंग्स में 2166 रन बनाए थे। कोहली ने 14 इनिंग्स पहले ही राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के मामले में सबसे आगे भारतीय महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने 3630 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है, जिन्होंने 2424 रन बनाए हैं। विराट अब इस मामले में सचिन के बाद दूसरे स्थान पर विराजमान हो गए हैं।

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं विराट

विराट कोहली का इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं दिख रहा है। हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 100 रन बनाए थे। लेकिन, उसके बाद एडिलेड टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए और अब ब्रिस्बेन में भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया में विराट का बल्ला जमकर बोलता है और अभी आने वाले दो टेस्ट मैचों में फैंस उनके बल्ले से एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे।

यह भी पढ़ें:

गिलेस्पी ने पाकिस्तान का कर दिया पर्दाफाश, हाल ही में हेड कोच से दिया इस्तीफा

'बाकी सब तो उड़ गया...' कोहली के ऑउट होने पर फैंस ने लिए मजे, देखें मजेदार मीम्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
One Nation One Election: Lok Sabha में Amit Shah और Gaurav Gogoi की हो गई भिड़ंत
Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा