IND vs AUS 2024-25: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चल रहे अनबन को लेकर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ी बात कही है। उन्होंने टीम की एकता को लेकर काफी कुछ बताया है।
Gautam Gambhir Press conference ahead of Sydney Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर को भी निशाना बनाया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था, कि हार के बाद ड्रेसिंग रूम कुछ ठीक नहीं चल रहा है और गंभीर ने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। अब इस मामले पर खुद हेड कोच गौतम ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्टि की है। उन्होंने भारतीय टीम की एकता और आंतरिक चर्चाओं को गोपनीय रखने के महत्व का उल्लेख किया है।
दरअसल, भारतीय टीम को मेलबर्न में 184 रनों के अंतर से हार मिली थी। इसके बाद मीडिया आउटलेट्स ने बताया, कि गौतम गंभीर के भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर एग्रेसिव होने की चर्चा हो रही थी। इसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर मैच की स्थिति के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने की आलोचना की जा रही थी। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में अशांति की खबर भी तेजी फैल रही थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार यह दावा किया गया था कि गौतम गंभीर खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है, कि टीम की परिस्थितियों के हिसाब से नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा। इसमें हेड कोच, वरिष्ठ खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के बीच भेदभाव की खबरें भी आ रही थीं। अब इस मामले पर गंभीर ने प्रेस से बात करते हुए स्पष्टता जाहिर की है।
गंभीर ने मीडिया में बातचीत करते हुए कहा कि "ऐसा बिल्कुल सत्य नहीं है। यह केवल एक रिपोर्ट है। ईमानदारी पूर्वक कहूं, तो मुझे किसी भी रिपोर्ट का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है। ईमानदारी को लेकर मैं यह कह सकता हूं कि यदि आपको आगे बढ़ाना है और बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलना है, तो ईमानदारी से बढ़कर कोई चीज नहीं है।"
गंभीर ने आगे कहा कि "यह एक टीम गेम है और हर कोई इस चीज को समझ सकता है। कोच और प्लेयर के बीच हुई बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में बनाई गई रणनीतियां वहीं तक रहना सही है। हमारे लिए टीम पहले जरूरी है।"
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी गंभीर ने कहा कि "रोहित शर्मा के साथ इस समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। मुझे नहीं लगता यह कोई पारंपरिक बात है। मैं बतौर हेड कोच यहां मौजूद हूं और अगले मैच में सब अच्छा होना चाहिए। हम विकेट को देखते हुए कल प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेंगे। और हां, आकाशदीप पीठ के जकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर रहेंगे।"
हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के सिडनी टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने बताया है कि पीठ में जकड़न के कारण आकाशदीप अगले टेस्ट से बाहर रहेंगे। प्लेइंग इलेवन को लेकर गंभीर का मानना है कि पिच को देखते हुए इसपर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
सिडनी में टॉस पर टिकीं हैं टीम इंडिया की उम्मीदें, पांचों दिन पिच बदलता है रंग
सिडनी में भारत को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, बारिश बिगाड़ेगा WTC फाइनल का खेल?