सिडनी में भारत को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, बारिश बिगाड़ेगा WTC फाइनल का खेल?

Published : Jan 02, 2025, 10:30 AM IST
SCG

सार

IND vs AUS Pink Test sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में मौसम का प्रभाव देखने को मिल सकता है। WTC 2025 फाइनल के दृष्टिकोण से भारत को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। 

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 की बढ़त के साथ इस सीरीज में आगे चल रही है। भारत को यदि पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को ड्रॉ पर खत्म करना है, तो हर हाल में यहां जीत दर्ज करना होगा। टीम इंडिया को WTC फाइनल 2025 की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए सिडनी में जितना ही होगा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका से कुछ करिश्में का इंतजार करना पड़ेगा। यदि सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होती है, तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ मौसम भी चुनौती पेश कर सकता है, क्योंकि मौसम किसी के हाथ में नहीं है। भारतीय टीम को इंद्रदेव से भी प्रार्थना करनी होगी, कि इस मैच में बारिश ज्यादा खलल नहीं डाले। यदि खेल में बारिश बाधा बनती है, तो भारत के लिए WTC की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। एल्युवेदर रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती तीन दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन, खेल के शुरू होने से एक दिन पहले, चौथे और पांचवें दिन हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

कुछ इस तरह रहेगा सिडनी में पांचों दिन का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पिंक टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को 57% बारिश की आशंका है। इसके बाद 3, 4 और 5 जनवरी को मैच में बारिश का साया नहीं मंडराएगा। लेकिन, 5 मिनट टेस्ट के अंतिम दिन यानी 7 जनवरी को 80 फीसदी बारिश की आसार हैं। मेलबर्न टेस्ट की तरह यदि यह पांचवां मुकाबला भी अंतिम दिन तक जाता है, तो ड्रॉ होने की पूरी संभावना है। यदि ऐसा हुआ, तो भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

सिडनी टेस्ट में बदल सकती है टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन

मेलबर्न में हारने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद गंभीर है। हेड कोच गौतम गंभीर आने वाले सिडनी टेस्ट के लिए काफी सीरियस नजर आ रहे हैं और अंतिम मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मैच में विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। ध्रुव का पिछला कुछ समय अच्छा गया है। साथ ही, उन्होंने इंडिया ए के लिए हाल ही में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: सिडनी में क्यों खेला जाएगा पिंक टेस्ट? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

WTC 2025 फाइनल खेलेगी टीम इंडिया? मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज