सार

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न में हारने के बाद अब टीम इंडिया की WTC फाइनल 2025 में पहुंचने की उम्मीदों पर भारी असर पड़ा है। साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलने के लिए भारत को चमत्कार की आवश्यकता होगी।

 

How can India reach for the WTC Final 2025: मेलबर्न टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों के बड़े अंतर से मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने के लिए अब दुआओं का सहारा लेना पड़ेगा। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पांचवें टेस्ट मैच में यदि भारत जीत दर्ज भी करता है, तो फाइनल की राह आसान नहीं होगी। साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। दूसरी टीम के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में भिड़ंत जारी है। अब भारत की उम्मीदें श्रीलंका पर आकर टिक गई हैं।

दरअसल, चौथे टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद WTC 2023-25 फाइनल का समीकरण बदल जाएगा। टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट हर हाल में जितना ही होगा और फिर उसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर निर्भर होना पड़ेगा। साथ ही, भारतीय क्रिकेट फैंस को दुआ करनी होगी, कि किसी भी तरह श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को दोनों मुकाबलों में हरा दे। इस समीकरण में यदि कोई भी बदलाव होता है, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में जाएगी और साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ंत होगी। इस आंकड़े को देखकर ऐसा लग रहा है, कि अब भारत की उम्मीद लगभग खत्म होने की ओर अग्रसर है।

 

 

मेलबर्न टेस्ट के बाद WTC 2025 प्वाइंट्स टेबल

मेलबर्न टेस्ट के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो साउथ अफ्रीका 66.67% के साथ क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 61.46% के साथ विराजमान है। टीम इंडिया इस सूची में 52.78% के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। अब चौथे टेस्ट में हारने के बाद यह समीकरण पूरी तरह से बदल गया और ऑस्ट्रेलिया के परसेंटेज में इजाफा देखने को मिला है। भारत का प्रतिशत और नीचे आ गया है।

न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत को हुआ नुकसान

न्यूजीलैंड के भारत दौरे से पहले टीम इंडिया इस प्वाइंट्स टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी। लेकिन, कीवियों ने भारत को घर में आकर 3-0 से सफाया कर दिया और उसके बाद सारा मामला गड़बड़ हो गया। हालांकि, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में जीत के साथ शुरुआत की थी। फिर एडिलेड में हार, ब्रिस्बेन में ड्रॉ और अब मेलबर्न में शिकस्त के बाद WTC फाइनल की डगर कठिन हो गई है। भारत को अब फाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:

मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए 'विलेन' बने ये 3 बल्लेबाज, करवा दिया बड़ा नुकसान

मेलबर्न में टीम इंडिया की करारी हार, जायसवाल के साथ 'चीटिंग' पर मचा भारी बवाल