सार

Melbourne Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया को मिली हार में तीन बल्लेबाजों को विलेन बताया जा रहा है।

 

Ind vs Aus 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मेलबर्न टेस्ट में एक समय ऐसा लग रहा था, कि टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक के दम पर भारत ने वापसी की थी। पांचवें दिन टीम इंडिया को जीतने के लिए 340 रनों की जरूरत थी। जीत तो दूर, भारत ड्रॉ करने में भी फेल हो गया। लगभग आधे घंटे का खेल शेष रहते ही पूरी भारतीय टीम ढ़ेर हो गई। इस मैच में हार के पीछे तीन बल्लेबाजों को फैंस के द्वारा जिम्मेदार बताया जा रहा है।

यशस्वी जायसवाल के 82 और 84 रनों की पारी को छोड़ दें, तो कोई भी टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में सफल नहीं हुए। जिसकी वजह से टीम इंडिया को चौथे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ WTC 2025 फाइनल में जाने की उम्मीद भी लगभग खत्म होती हुई दिख रही है। आईए उन 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जिनके चलते भारत इस मैच को ड्रॉ कर पाया और ना ही जीतने में सफल हुए।

 

3. केएल राहुल

मेलबर्न टेस्ट में केएल राहुल शुभमन गिल की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके बल्ले से टीम इंडिया को लंबी पारी की उम्मीद थी। क्रीज पर कुछ अच्छे तकनीक के साथ डिफेंस जरूर दिखाए। लेकिन, पहली पारी में 24 और दूसरी में बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। बतौर तीन नंबर बल्लेबाज केएल राहुल से टीम के स्कोर को आगे ले जाने की उम्मीद थी। राहुल एक टीम में अनुभवी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को उनसे मैच विनिंग पारी की आशाएं थीं। हालांकि, पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था। वहां भी वो एक भी शतक नहीं लगा पाए। फैंस राहुल के ऊपर भी अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए पूरे दौर का यह सबसे खराब सीरीज रहा है। फैंस उनके सभी खराब मैचों को भूलकर मेलबर्न में बड़ी पारी की उम्मीद जता रहे थे। लेकिन, एक बार फिर उन्होंने निराश किया और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित शर्मा के बल्ले से चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 रन और दूसरी में 9 रन निकले। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा। पांचवें दिन यशस्वी के साथ बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा 16 ओवर तक अच्छे लय में दिख रहे थे और बल्ले से गेंद का संपर्क भी ठीक-ठाक हो रहा था। लेकिन, एक बार फिर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉर्ट खेलते हुए आउट हो गए और भारत को मझधार में छोड़ दिया। फैंस ने अब उनके रिटायरमेंट तक की मांग करना शुरू कर दी है।

1. विराट कोहली

भारतीय टीम के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने भी वही किया, जो वह पिछले कई मुकाबलों में करते आए हैं। कोहली को पांचवें दिन अच्छी बल्लेबाजी करने की आवश्यकता थी। लेकिन, मिचेल स्टार्क की बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के चक्कर में काउट बिहाइंड हो गए। विराट के बल्ले से पहली इनिंग में 36 और दूसरी इनिंग में केवल 5 रन निकले। जिसकी कीमत टीम इंडिया को हार के साथ चुकानी पड़ी। विराट कोहली का भी लगातार खराब फॉर्म जारी है। ऐसे में फंस अब उनके रिटायरमेंट तक की मांग कर रहे हैं। पांचवें दिन यदि कोहली सब्र दिखाते और यशस्वी के साथ क्रीज पर डटे रहते, तो टीम के लिए मैच बचा सकते थे।

यह भी पढ़ें:

'रिटायरमेंट मुबारक हो...' रोहित-कोहली को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग तेज

मेलबर्न में टीम इंडिया की करारी हार, जायसवाल के साथ 'चीटिंग' पर मचा भारी बवाल