सार
IND vs AUS 2024: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला साल 2025 का पहला मैच पिंक टेस्ट के नाम से आयोजित हो रहा है। इसके आयोजन करवाने में पीछे एक मुख्य कारण हैं।
IND vs AUS Pink Test Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवा यानी आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 3 जनवरी से होने वाली है। साल के पहले टेस्ट मैच में पूरा ग्राउंड गुलाबी नजर आने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ-साथ पूरा स्टेडियम पिंक-पिंक दिखाई देगा। अंतिम टेस्ट मुकाबले में पूरा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड एक अलग ही रंग में दिखेगा। कंगारुओं के नाम, जर्सी नंबर और कैप गुलाबी कलर का होगा। लेकिन, टीम इंडिया पिछले चार मुकाबलों की तरह ही दिखेगी। आपके मन में यह सवाल हुआ कि आखिर SCG में ऐसा क्या होने वाला है? आईए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ पहुंचे पांचवें मुकाबले में भारत जब उतरेगा, तो तो यह मैच लाल रंग की गेंद से ही खेला जाएगा। लेकिन, पूरे स्टेडियम का माहौल पिक दिखेगा। भले ही यह पिंक वॉल टेस्ट मैच नहीं है। इसके बावजूद भी इसका रोमांच उस कम नहीं होने वाला है। इस पिंक टेस्ट मैच के पीछे एक खास वजह है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैग्रा की पत्नी की मौत साल 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से हुई थी। जिसके बाद से यानी साल 2009 के बाद न्यू ईयर का पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक टेस्ट के नाम से खेलती है। इसका मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लड़ाई लड़नी है और फंडिंग इकट्ठा करना है।
ग्लेन मैग्रा फाउंडेशन में जाता है टिकट का पूरा पैसा
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस मैच के लिए बिकने वाले टिकटों का सारा पैसा ग्लेन मैग्रा फाउंडेशन में जाएगा। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी दिवंगत वाइफ की याद में 'ग्लेन मैग्रा फाउंडेशन' की स्थापना की थी। उनके द्वारा स्थापित किया गया यह फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करता है। इस पिंक टेस्ट से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है। इस मैच में जो भी पैसे फाउंडेशन को मिलेगी, वह इस बीमारी से पीड़ित रोगियों का इलाज करवाएगी।
पिंक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
पिंक बॉल ही नहीं, बल्कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है। टीम के आंकड़े भारत के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। कंगारुओं ने अब तक 16 पिंक टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 9 बार जीत दर्ज की है। वहीं, 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुई है। 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अब देखना होगा, कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल होती है?
यह भी पढ़ें:
WTC 2025 फाइनल खेलेगी टीम इंडिया? मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव
भारत को WTC 2025 फाइनल में पहुंचाएगा श्रीलंका? घर में खेलने का होगा फायदा