सार

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। अब भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे स्पॉट की लड़ाई जारी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम आगे नजर आ रही है।

 

WTC Final 2025 scenario for India: मेलबर्न टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद WTC 2025 फाइनल की डगर मुश्किल नजर आ रही है। टीम इंडिया को अभी बॉर्डर गावस्कर-ट्रॉफी 2024 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेलना है। भारतीय टीम के लिए पांचवा टेस्ट करो या मरो जैसा बन गया है। रोहित शर्मा बिग्रेड इस मैच में यदि जीत दर्ज करती है, तो यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी और फिर दोनों टीमों का वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल सिनेरियो श्रीलंका पर निर्भर हो जाएगा।

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ICC WTC 2025 के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। जिसमें पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम 66.67% के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर विराजमान है। टीम इंडिया की बात करें, तो फिलहाल 52.78% के साथ तीसरे नंबर पर है। सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज करती है, तो इस प्वाइंट्स टेबल में फिर बदल देखने को मिलेंगे।

श्रीलंका को मिल सकता है घर में खेलने का फायदा

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 29 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जिसका पहला मुकाबला 29 जनवरी से 2 के बीच गल्ले में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच भी 6 से 10 फरवरी के बीच इसी मैदान पर दोनों टीमें खेलेगी। भारत के लिए राहत की खबर यह है, कि श्रीलंका को यह टेस्ट सीरीज अपने घर में खेली है। जिसका फायदा वह उठा सकता है। श्रीलंका की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है और स्पिन डिपार्टमेंट में श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया से काफी अच्छी है। उनके पास टॉप क्वालिटी के स्पिनर हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन लायन जैसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं। लेकिन, अपने घर का फायदा श्रीलंका की टीम जरूर उठाना चाहेगी।

श्रीलंका पर निर्भर हुई टीम इंडिया

भारत सिडनी टेस्ट जीत जाता है और फिर श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को यदि 2-0 या 1-0 से हरा देती है, तो ऐसे में भारत के लिए राह आसान हो सकती है। एक लाइन में कहें, तो टीम इंडिया को श्रीलंका के ऊपर पूरी तरह से निर्भर रहना होगा। लेकिन, कंगारुओं के पास टॉप क्वालिटी के खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख किसी भी पल मोड़ने की काबिलियत रखते हैं। ऐसा हमने भारत के खिलाफ भी होते हुए देखा है। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर कोई करिश्में का इंतजार करेगी।

यह भी पढ़ें:

WTC 2025 फाइनल खेलेगी टीम इंडिया? मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव

मेलबर्न में टीम इंडिया के लिए 'विलेन' बने ये 3 बल्लेबाज, करवा दिया बड़ा नुकसान