Border-Gavaskar Trophy: धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट हुआ तीसरा टेस्ट, कारण जानकर आपकी भी छूट जाएगी कंपकपी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है, वह काफी हैरान करने वाला है।

 

Border-Gavaskar Trophy. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला की जगह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं ऑउटफील्ड को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आई हैं। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर यह बहस भी छिड़ गई है कि कहीं इसके पीछे का कारण कुछ और तो नहीं है। फिलहाल बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह टेस्ट मैच अब धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा।

क्या कहती है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पिच क्यूरेटर की मानें तो धर्मशाला मैदान की ऑउटफील्ड इंटरनेशनल मैच के लिए अनफिट है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने स्टेटमेंट में कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना है। बीसीसीसीआई का कहना है कि ऑउटफील्ड पर घास की कमी और कड़ाके की ठंड के कारण यह कदम उठाया गया है। मैदान को डेवलप करने में काफी वक्त लगेगा, इसलिए तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लिया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लोकल ग्राउंड स्टाफ को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया कि वे ऑउटफील्ड को इंटरनेशनल टेस्ट मैच के अनुरूप तैयार कर सकें।

Latest Videos

 

 

भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया जिसमें भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 1 से 5 मार्च के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ें

Women IPL Auction 2023: कौन हैं मलिका आडवाणी? जो महिला खिलाड़ियों की नीलामी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?