Border-Gavaskar Trophy: धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट हुआ तीसरा टेस्ट, कारण जानकर आपकी भी छूट जाएगी कंपकपी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है, वह काफी हैरान करने वाला है।

 

Border-Gavaskar Trophy. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब धर्मशाला की जगह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे का कारण यह है कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं ऑउटफील्ड को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आई हैं। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर यह बहस भी छिड़ गई है कि कहीं इसके पीछे का कारण कुछ और तो नहीं है। फिलहाल बीसीसीआई ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि यह टेस्ट मैच अब धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा।

क्या कहती है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पिच क्यूरेटर की मानें तो धर्मशाला मैदान की ऑउटफील्ड इंटरनेशनल मैच के लिए अनफिट है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अपने स्टेटमेंट में कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना है। बीसीसीसीआई का कहना है कि ऑउटफील्ड पर घास की कमी और कड़ाके की ठंड के कारण यह कदम उठाया गया है। मैदान को डेवलप करने में काफी वक्त लगेगा, इसलिए तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लिया गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लोकल ग्राउंड स्टाफ को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया कि वे ऑउटफील्ड को इंटरनेशनल टेस्ट मैच के अनुरूप तैयार कर सकें।

Latest Videos

 

 

भारत सीरीज में 1-0 से आगे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया जिसमें भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 1 से 5 मार्च के बीच तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर में होगा। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

यह भी पढ़ें

Women IPL Auction 2023: कौन हैं मलिका आडवाणी? जो महिला खिलाड़ियों की नीलामी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar