Women IPL Auction 2023: कौन हैं मलिका आडवाणी? जो महिला खिलाड़ियों की नीलामी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का

भारत में पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल (Women IPL Auction 2023) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का वक्त आ गया है। सोमवार 13 फरवरी 2023 को मुंबई में महिला आईपीएल के लिए ऑक्शन किया जाएगा।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 13, 2023 3:36 AM IST

Women IPL Auction 2023. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को शेड्यूल है। सोमवार को दोपहर 2.30 बजे से महिला खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। इस ऑक्शन की खासियत यह है कि पहली बार नीलामीकर्ता भी महिला ही होने वाली हैं। जी हां नाम है मलिका आडवाणी, जो वुमेंस आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को मलिका मुंबई की ही रहने वाली हैं और वे बला की खूबसूरत भी हैं जिससे ऑक्शन में चार चांद लग जाएगी।

कौन हैं मलिका आडवाणी
महिला आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई द्वारा महिला नीलामीकर्ता को जिम्मेदारी दी जा रही है। यह काम मुंबई में रहने वाली मलिका आडवाणी करेंगी। महिला मुंबई स्थित कला संग्रहकर्ता सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में पार्टनर के तौर पर काम करती हैं। यह पहला अवसर होगा जब बीसीसीआई द्वारा नीलामी का संचालन कोई महिला करने वाली हैं। इससे पहले पुरूष आईपीएल के लिए तीन पुरूष नीलामकर्ता यह काम कर चुके हैं। सबसे पहले रिचर्ड मैडली ने यह काम किया। इसके बाद ह्यूज एडमीड्स को यह जिम्मेदारी दी गई और चारू शर्मा भी नीलामी करा चुके हैं।

Latest Videos

हर घंटे बाद 10 मिनट का ब्रेक
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने महिला आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए खास तैयारी की है। नीलामी के हर सेट के बाद कुछ समय का ब्रेक लिया जाएगा। हर घंटे के बाद 10 मिनट का ब्रेक इसलिए होगा ताकि फ्रेंचाइजी टीमें अपनी रणनीति बना सकें। ब्रेक के बाद नीलामी शुरू होने से पहले वार्निंग के लिए बेल बजाई जाएगी ताकि सभी फ्रेंचाइजी अगले सेट की नीलामी के लिए अलर्ट हो जाएं।

90 खिलाड़ियों का है स्लॉट
बीसीसीआई ने कुल 409 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है जो नीलामी में शामिल रहेंगी। हालांकि फ्रेंचाइजी टीमों की बात करें तो 5 टीमों के लिए 90 स्लॉट हैं जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑक्शन के लिए 1525 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें 409 खिलाड़ियों का शॉर्टलिस्ट किया गया है। महिला आईपीएल की शुरूआत 4 मार्च से होगी और फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: कौन हैं इतिहास रचने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी, कैसे रहती हैं इतनी फिट और ग्लैमरस-PHOTOS

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!