Women's T20 World Cup. जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार हाफ सेंचुरी, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला केपटाउन में शेड्यूल रहा। टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 149 रन बनाए लेकिन भारत ने मैच 7 विकेट से जीत लिया है।

 

Women's T20 World Cup. भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने 6 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत में भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का बड़ा योगदान है जिन्होंने 19वें ओवर में 3 चौके जड़कर भारत की जीत तय कर दी। पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करती रही लेकिन जेमिमा के सामने सारे गणित फेल हो गए। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है।

Latest Videos

कैसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
आईसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत का सामन चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुआ और टॉस पाकिस्तान ने जीता। पाक टीम की ओपनर मुनीबा अली ने 12 और जावरिया खान ने सिर्फ 8 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने गजब की पारी खेली और सिर्फ 55 गेंद पर 68 रन बनाए। मारूफ ने इस पारी में 7 शानदार चौके जड़े। निदा डार 0 पर भले ही ऑउट हो गईं लेकिन आयशा नसीन ने लास्ट ओवर्स में तहलका मचा दिया और सिर्फ 25 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। नसीम ने 2 चौके और 2 छक्के जड़े। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए और भारत को 150 रनों का टार्गेट दिया।

 

 

ऐसी रही भारत की बैटिंग
भारत की तरफ से 150 रनों का पीछा करने के लिए यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने बेहतरीन शुरूआत भी दी। यास्तिका भाटिया ने 20 गेंद पर 17 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 25 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने पहुंची जेमिमा रोड्रिग्ज ने रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 16 रनों की पारी खेली। इसके बाद रिचा घोष बैटिंग के लिए पहुंची।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: कौन हैं इतिहास रचने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी, कैसे रहती हैं इतनी फिट और ग्लैमरस-PHOTOS

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News