SA20 2023 की पहली चैंपियन बनी सनराईजर्स ईस्टर्न केप, फाइनल मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर जीता खिताब

साउथ अफ्रीका में खेली गई SA20 टूर्नामेंट में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही सनराइजर्स की टीम SA20 2023 टूर्नामेंट की पहली विजेता बनकर उभरी है। फाइनल में इस टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है।

 

SA20 2023 Final. दक्षिण अफ्रीका में खेली गई SA20 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीत लिया है। 12 फरवरी यानि रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया और पहला खिताब जीतने वाली टीम बन चुकी है। यह टूर्नामेंट कई मायनों में याद किया जाएगा क्योंकि सनराइजर्स की टीम शुरूआती मुकाबले हारने वालों में शामिल रही लेकिन अंत में शानदार तरीके से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 4 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया है।

प्रिटोरिया कैपिटल्स की बैटिंग हुई फेल
लीग मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल तक प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सारे मुकाबले अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीते लेकिन फाइनल में सनराइजर्स ने उनकी इसी ताकत को कमजोरी बना दिया। पहले बैटिंग करने उतरी प्रिटोरिया के ओपनर फिल साल्ट सिर्फ 8 रन बना सके। कुशल मेंडिस ने 19 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। ब्रुयन ने 11 रन बनाए और विस्फोटक रिली रोसो सिर्फ 19 रन ही बना सके। हालत यह हो गई कि प्रिटोरिया का सिर्फ 1 बल्लेबाज ही 20 से ज्यादा रन बना सका। प्रिटोरिया कैपिटल्स की पूरी टीम 19.3 ओवर्स में सिर्फ 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और सनराइजर्स के सामने जीत के लिए 136 रनों का टार्गेट रखा।

Latest Videos

 

 

ऐसी रही सनराइजर्स की बॉलिंग

  • वान डेर मर्वे ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए
  • सिसांडा मेगाला ने 3 ओवर में 30 रन पर 2 विकेट लिया
  • बार्टमैन ने 2 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिया
  • जानसेन व मार्करम को 1-1 विकेट हासिल हुआ

कैसी रही प्रिटोरिया की बॉलिंग

  • एनरिच नार्के ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया
  • आदिल रशीद ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट लिया
  • इंग्राम, जेम्स नीशम और ईशान बोस ने 1-1 विकेट लिया

कैसे जीती सनराइजर्स ईस्टर्न केप

प्रिटोरिया कैपिटल्स के 136 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ओपनर एडम रासिंगटन ने सिर्फ 30 गेंद पर 57 रन बनाकर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। उन्होंने 4 चौके और 5 शानदरा छक्के जड़े। वहीं जार्डन हरमन ने 22 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एडेन मार्करम ने 19 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 5 रन और जॉर्डन काक्स ने सिर्फ 7 रन बनाए लेकिन मार्को जानसेन ने 11 गेंद पर 13 रनों की पारी खेलकर सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित कर दी। सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 22 गेंद पहले ही 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: स्मृति मंधाना के खेलने पर सस्पेंश? आंकड़ों से जानें कब-कब भारत ने पाक को दी विश्वकप में शिकस्त

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
फ्री में कैसे बनाए Ghibli इमेज? सिर्फ 4 स्टेप और मिनटों में तैयार हो जाएगी फोटो
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद
राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट