ODI WC 2023 IND vs BAN: भारत से हारा तो ऐसे क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो जाएगा बांग्लादेश?

पुणे में भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के मैच रणनीतिक तौर पर भी बेहद महत्वपूर्ण है। यदि बांग्लादेश की टीम यह मैच गंवा देती है तो क्रिकेट विश्वकप (Cricket World Cup 2023) से बाहर जाने का रास्ता बना लेगी।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 19, 2023 7:30 AM IST

ODI World Cup 2023 Ind vs Ban. भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में शेड्यूल वनडे वर्ल्डकप 2023 का मैच बहुत कुछ तय करने वाला है। पहली बात यह कि बांग्लादेश मैच हार जाती है तो उस पर क्रिकेट विश्वकप 2023 से बाहर होने की तलवार लटक जाएगी। दूसरी बात यह कि भारत मैच जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता और भी आसान हो जाएगा। यह कैसे होगा? आप भी समझ लें।

IND vs BAN: क्या है बांग्लादेश टीम की स्थिति

Latest Videos

वनडे विश्वकप 2023 में बांग्लादेश की टीम अपना 5वां लीग मैच भारत के खिलाफ खेलने उतर रही है। इससे पहले बांग्लादेश ने 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश सिर्फ 1 मैच अफगानिस्तान को हराकर जीत पाई। इन चारों मैचों में बांग्लादेश का नेट रनरेट भी बहुत अच्छा नहीं है। ऐसे में वह भारत से मैच हार जाता है तो उसकी चौथी हार होगी। इसके बाद सिर्फ 4 मैच और बचेंगे जो ज्यादातर दिग्गज टीमों के साथ हैं। भारत से हार के बाद बांग्लादेश किसी भी देश से सिर्फ 1 मैच हारती है तो उसका टूर्नामेंट से बाहर जाना पक्का हो जाएगा।

 

 

IND vs BAN: भारत कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा

वनडे वर्ल्डकप 2023 में अभी तक टीम इंडिया ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में शानदार जीत दर्ज की है। भारत का नेट रनरेट बेहतर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसी टीमों को अच्छे मार्जिन से हराया है। यदि भारत बांग्लादेश को भी कंफर्टेबल तरीके से हरा देता है तो टीम प्वाइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अभी भारत को नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड से मैच खेलने हैं। बांग्लादेश को हराने के बाद इन 5 मैचों में से कोई भी दो मैच भारत जीत लेता है तो टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी यही चाहेंगे कि 2007 में जैसे बांग्लादेश ने भारत को विश्वकप से बाहर किया था, वैसे ही भारत भी बांग्लादेश को हराकर उनके टूर्नामेंट से बाहर जाने का रास्ता बना दे।

यह भी पढ़ें

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 नियमों को तोड़ा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath