वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और बांग्लादेश मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जुर्माना भरना पड़ गया। ऐसा क्यों हुआ, यह भी जान लेते हैं।
Rohit Sharma News. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की स्पोर्ट्स कार जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो इतनी तेज भागी कि कप्तान को जुर्माना भरना पड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा की लग्जरी स्पोर्ट्स कार लैंबोरगिनी की स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटे से उपर पहुंच गई थी, जिसकी वजह से उनके 3 चालान काटे गए हैं। पुणे में ही भारत बनाम बांग्लादेश का महत्वपूर्ण मैच भी है।
स्पीड लिमिट 100 किमी प्रतिघंटे की है
मुंबई-पुणे एक्सप्रेव पर स्पीड लिमिट सिर्फ 100 किलोमीटर प्रति घंटे है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रोहित शर्मा की कार की स्पीड इससे दो गुना ज्यादा यानि 200 किलोमीटर प्रति घंटे को भी पार कर गई। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अनुसार रोहित शर्मा ने ट्रैफिक के रूल्स को ब्रेक किया है, जिसकी वजह से उन पर जुर्माना लगाया गया है। रोहित शर्मा की गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर यातायात विभाग ने 3 चालान जारी कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लापरवाही की वजह के कुल 3 नियमों को तोड़ा गया है, जिसके लिए चालान काटा गया।
वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्डकप 2023 में रोहित शर्मा गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। वे अब भारत की तरह से वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही वे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर 2 पर पहुंच गए हैं। नंबर 1 पर अभी भी सचिन तेंदुलकर हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 6 छक्के मारकर 86 रन बनाने वाले रोहित शर्मा वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें