सार
India Vs Bangladesh, ICC one day World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2:00 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश से भिड़ेगी। वहीं, बांग्लादेश को तीन मैचों में सिर्फ एक में जीत मिली है। ऐसे में वह 16 साल बाद एक बार फिर भारत को पटखनी देना चाहेगी। वहीं, भारत की निगाह हैट्रिक के बाद वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को हराकर चौथी दी जीत दर्ज करने पर है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की ब्रिगेड कैसी हो सकती है और बांग्लादेश क्या उलटफेर कर सकता है आइए हम आपको बताते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे रिकॉर्ड
भारत और बांग्लादेश के बीच हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमें 40 बार आमने-सामने आ चुकी है। जिसमें से 31 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है, तो वहीं बांग्लादेश को आठ मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच बेनतीजा भी निकला है। वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया था। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास देखा जाए तो दोनों टीम चार बार आमने-सामने आई है, जहां भारत ने तीन बार दर्ज की हैं तो वहीं बांग्लादेश को केवल एक बार जीत मिली है। हाल ही में एशिया कप 2023 में शाकिब अल हसन की कप्तानी में बांग्लादेश ने भारत को हराया था।
कब कहां कैसे देखें भारत बनाम बांग्लादेश का मैच
भारत बनाम बांग्लादेश, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17 वां मैच गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 1:30 बजे है। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप यह मैच देख सकते हैं। वहीं, disney+ हॉटस्टार पर यह मैच लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश- लिटन दास, तम्जीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम।
और पढ़ें- काली साड़ी में चहल की वाइफ ने ढ़ाया कहर, आप भी लें उनसे IDEA