IND vs ENG 2nd ODI: कटक में उड़ते दिखे शुभमन गिल, पकड़ा ब्रुक का अविश्वसनीय कैच, टीम इंडिया की हुई वापसी

Published : Feb 09, 2025, 04:06 PM IST
shubman gill sensational catch

सार

IND vs ENG: कटक वनडे में शुभमन गिल ने हैरी ब्रुक का एक अद्भुत कैच लपका, जिससे स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। मिड-ऑफ में तैनात गिल ने हर्षित राणा की गेंद पर ब्रुक का कैच पकड़कर टीम इंडिया की वापसी कराई। 

Shubman Gill's stunning catch in Cuttack: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। उसके बाद सॉल्ट 26 रन बनाकर आउट हो गए, फिर डकेट भी 65 रनों की पारी खेली। दो विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रुक और जो रूट क्रीज पर टिक गए। उसके बाद मैदान पर शुभमन गिल चिता बनकर छा गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ब्रुक को शानदार कैच पकड़कर चलता कर दिया। गिल की फुर्ती देखकर पूरे स्टेडियम में शोर मच गया।

कटक में उड़ते हुए गिल ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम की पारी के 30वें ओवर में यह घटना देखने को मिली। 31 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे हैरी ब्रुक को तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने फुलर लेंथ स्लोअर गेंद फेंकी, जिसे वह स्टैंड में मारने का प्रयास किया। लेकिन, सही से गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ और गेंद हवा में चली गई। उसके बाद मिड ऑफ में फील्डिंग कर रहे वाइस कैप्टन शुभमन गिल ने गेंद का पीछा किया और अंत तक नजरें जमाई रखी। जिसके चलते गेंद गिल के हाथों में चला गया और इस दौरान पूरे स्टेडियम में शोर मच गया। वाइस कैप्टन के चीते जैसी फुर्ती ने टीम इंडिया को मैच में वापसी करवा दिया।

नागपुर वनडे में यशस्वी जयसवाल ने पकड़ा था अद्भुत कैच

नागपुर वनडे में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने भी कुछ इसी तरह से बेन डकेट को आउट किया था। हर्षित राणा की गेंद पर उन्होंने 21 मीटर पीछे भागते हुए लाजवाब कैच पकड़ा था। जिसके बाद भारतीय टीम ने मैच में वापसी की थी और फिर मैच भी अपने नाम किया था। उस मुकाबले में पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर यह अद्भुत कैच देखने को मिला था। यशस्वी ने अपने डेब्यू पर ही कमाल कर दिया था।

IND vs ENG 2nd ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, 3 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

IND vs ENG 2nd ODI: विराट-रोहित पर फूलों की वर्षा, ओडिशा में टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम; देखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL