इंग्लैंड के सामने 3 भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष जारी, 2 का खाता भी नहीं खुला

Published : Feb 01, 2025, 10:30 AM IST
indian batsmen

सार

IND vs ENG: पुणे में खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भले ही टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल रही, लेकिन कुछ बल्लेबाजों का फॉर्म आने वाले समय के लिए चिंता का विषय है।  

IND v ENG T20i Pune: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मुकाबला बीते 31 जनवरी, शुक्रवार को पुणे में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया और 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिला। भारतीय टीम ने इस मैच को लड़खड़ाते हुए जीती। इस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके कारण टीम एक समय मुश्किल परिस्थिति में फंस गई थी। हालांकि, बाद में हार्दिक पांड्या 54 और शिवम दुबे 52 रन के चलते 181 रनों का स्कोर खड़ा हुआ। लेकिन, कुछ भारतीय बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। आईए उनपर एक नजर डालते हैं।

1.संजू सैमसन

संजू सैमसन ने पुणे में एक बार फिर इंग्लैंड के सामने निराश किया। वह केवल 1 रन बनाकर साकिब महमूद के शॉट गेंद का शिकार हो गए। जिसके कारण टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। इससे पहले भी पिछले 3 मुकाबले में उन्होंने 26, 5 और 7 रन बनाए हैं। सभी मुकाबले में वह एक ही तरीके से अपना विकेट खोया है। संजू का लगातार फ्लॉप शो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने जब से टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल में कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई है, उसे समय से उनका बल्ला लगातार खामोश रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 मैचों में 0, 12, 14 और 0 रन बनाए हैं। उनके खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम बड़ा स्कोर करने में लगातार फ्लॉप हो रही है। ऐसे में टीम के लिए उनका खराब प्रदर्शन नुकसान करवा रहा है। पुणे में भी वह खाता नहीं खोल पाए और शाकिब महमूद की गेंद पर आउट हो गए।

IND vs ENG: हार्दिक-दुबे ने उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां, खड़ा किया बड़ा स्कोर

3. तिलक वर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने पिछले दो मुकाबले में निराश किया है। जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है। बताओ और बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में तिलक की भूमिका काफी अधिक है। उनकी पिछली 4 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 19*, 72*, 18 और 0 रन बनाए हैं। टी20 जैसे फॉर्मेट में एक ओवर में भी मैच पलट सकता है। ऐसे में उन्हें आनेवाले मैचों में शानदार कमबैक करना होगा। तिलक के पास काबिलियत भी है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज में इंग्लैंड का सफाया

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?