IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज में इंग्लैंड का सफाया

Published : Jan 31, 2025, 10:32 PM ISTUpdated : Jan 31, 2025, 10:54 PM IST
India beat england

सार

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पुणे में 15 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20i श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

India beat England by 15 runs: पुणे में खेले गए चौथे T20I रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की श्रृंखला को में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय पहले बल्लेबाजी में शानदार वापसी की और फिर गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया है। 182 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट रवि बिश्नोई ने चटकाए। बल्लेबाजी में भी हार्दिक पांड्या 53 और शिवम दुबे ने 52 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। दुबे के लाजवाब प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। 

बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैरी ब्रुक ने 51 बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनके अलावा बेन डकेट 39, फिल सॉल्ट 21, जे ओवरटर्न 19, आदिल राशिद 10, लियम लिविंगस्टन 9, जैकब बेथल 6 और कप्तान जोश बटलर ने 2 रन बनाए। वहीं, दो बल्लेबाजों का खाता ही नहीं खुला।

रिप्लेसमेंट में आए हर्षित राणा ने बरपाया कहर

पुणे में भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की, इस जीत में सबसे गेंदबाजों ने कमाल की भूमिका निभाई। शिवम दुबे चोटिल हुए, जिसके बाद हर्षित राणा रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान पर आए और उन्होंने कहर बरपा दिया। हर्षित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, रवि बिश्नोई को भी 3 विकेट मिला। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 2 और अर्शदीप-हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला जीत लिया।

IND vs ENG: पुणे में टीम इंडिया की खराब शुरुआत, एक ओवर में निपट गए तीन बल्लेबाज

हार्दिक और शिवम की साझेदारी से वापसी

जब भारत के 10.4 ओवर में 79 रन के स्कोर पर अपने 5 गिर गए थे। उसके बाद शिवम दुबे का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर आए और दोनों ने मिलकर 45 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाल दिया। हार्दिक ने 30 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने भी 3 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 52 रन बनाए। जिसके दम पर टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है और इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक-दुबे ने उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां, खड़ा किया बड़ा स्कोर

PREV

Recommended Stories

48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द
IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे