सार
IND vs ENG: पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा T20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई है। तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो चुके हैं, जिसमें दो का खाता भी नहीं खुला है।
IND vs ENG Pune: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20i का चौथा मुकाबला आज पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद ही खराब हुई है और केवल 2 ओवर में 12 रन के स्कोर पर तीन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पेवेलियन का रास्ता नाप चुके हैं। पहले संजू सैमसन आउट हुए फिर तिलक उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बाहर जा चुके हैं। तीनों विकेट एक ही ओवर में गिरे। इंग्लैंड के गेंदबाज ने पहले ही मैच में कहर बरपाया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर पावरप्ले में 4 विकेट पर 68 रन है। रिंकू सिंह 27 और शिवम दुबे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के सामने संजू सैमसन का संघर्ष जारी
अब तक खेले गए चार मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन का संघर्ष जारी है। एक बार फिर वह पुणे में भी एक ही तरह के शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने केवल 1 रन बनाए और महमूद का शिकार बने। इससे पहले भी संजू ने कोलकाता, चेन्नई और राजकोट में जोफ्रा आर्चर की शॉट गेंद का शिकार हुए थे। पिछली 4 पारियों में संजू के बल्ले से केवल 35 रन निकले हैं। जिसमें 26 रन कोलकाता में बनाए थे। ऐसे में उनका प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन रहा है।
सूर्या और तिलक का नहीं खुला खाता
भारतीय टीम की बल्लेबाजी जारी है और खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 9 ओवर में 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह 27 रन और शिवम दुबे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह।