मैच हारा लेकिन दिल जीता... टूटे कंधे के साथ भी बल्लेबाजी करने आया ये खिलाड़ी

Published : Aug 04, 2025, 06:05 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 07:04 PM IST
Chris Woakes Injured Shoulder Batting Video

सार

Chris Woakes ViralVideo 5th Test: स्पोर्ट्समैन स्पिरिट किसे कहते हैं यह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में नजर आया, जब टूटे हुए कंधे के साथ बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड के प्लेयर क्रिस वोक्स पहुंचे।

Chris Woakes Injured Shoulder Batting Video: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इंग्लिश प्लेयर क्रिस वोक्स की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट काबिले तारीफ हैं। दरअसल, पांचवें टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लग गई थी। बावजूद इसके वो इंग्लैंड की दूसरी पारी में हाथ में पट्टा बांधकर बल्लेबाजी करने के लिए आए। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उनके जज्बे की तारीफ की जा रही है। आइए आपको दिखाते हैं क्रिस वोक्स का यह वायरल वीडियो...

टूटे कंधे के साथ बल्लेबाजी करने पहुंचे क्रिस वोक्स (Chris Woakes batting with injury)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके थे, तब बल्लेबाजी करने के लिए वोक्स मैदान पर आए। उनके बाएं कंधे पर चोट लगी थी। इसके चलते वह अपने स्वेटर के अंदर अपने हाथ को छुपाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। हालांकि, उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़ा होना पड़ा, पर उनके इस जज्बे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस तेज गेंदबाज के हौसले की सराहना की।

 

 

और पढ़ें- IND vs ENG, 5th Test: मोहम्मद सिराज के जादू से जीता भारत, जानें मैच के बाद क्या कहा

IND vs ENG: 93 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, जीता पांचवा और आखिरी टेस्ट, फिर भी...

कैसे लगी थी क्रिस वोक्स को चोट (Chris Woakes injury)

बता दें कि ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए खड़े थे। इस दौरान डाइव करने के कारण उनके बाएं कंधे पर चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आए।

ऋषभ पंत से हो रही वोक्स की तुलना (Rishabh Pant vs Chris Woakes comparison)

इससे पहले ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पैर की उंगली फ्रैक्चर होने के बाद भी लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब ऋषभ पंत के इस जज्बे की तुलना क्रिस वोक्स से हो रही है। बता दें कि क्रिस वोक्स ने इस मैच की पहली पारी में 1 विकेट लिया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!