IND vs ENG: 93 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, जीता पांचवा और आखिरी टेस्ट, फिर भी...

Published : Aug 04, 2025, 04:27 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 05:14 PM IST
ind vs eng oval test

सार

India vs England 5th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई। भारत ने आखिरी और रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज की।

India Wins Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए आखिरी टेस्ट मैच में दमदार वापसी की। मोहम्मद सिराज ने पांचवें दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए और भारतीय टीम की झोली में जीत डाल दी। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट लिए। इसके साथ ही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 के ड्रॉ पर खत्म हुई। भारत ने 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, आइए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड और भारतीय टीम की जीत के बारे में...

भारत ने तोड़ा 93 साल पुराना रिकॉर्ड (Team India historic win at The Oval)

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 93 सालों के इतिहास में भारत ने कभी भी पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच नहीं जीता, लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच जीत कर ये कारनामा करके दिखाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज को दो-दो की बराबरी पर खत्म किया।

और पढे़ं- यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में वो कर दिया... जो 148 सालों के टेस्ट इतिहास में रह गया था अधूरा

जस्सी भाई की कमी खली, पर सिराज ने निभाया वादा- इमोशनल फेयरवेल वायरल

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच का हाल (Shubman Gill captaincy 5th Test win)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन बना पाई। दूसरी पारी में भारत ने 396 रनों की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड की टीम 5वें दिन 367 रन बना ही पाई, जिसके चलते भारतीय टीम ने ये मैच 6 रन से जीत लिया।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 (India England Test series draw 2-2)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मैच की बात की जाए, तो लीड्स टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 336 रनों की शानदार जीत दर्ज की। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम ने ड्रॉ कराया और पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 6 रन से जीत दर्ज की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या गंभीर के बदलावों ने बिगाड़ा बैलेंस? बैटिंग ऑर्डर की उथल-पुथल से टीम इंडिया परेशान
2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली