सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि पाक क्रिकेटर के साथ भी जुड़ा था तमन्ना भाटिया का नाम

Published : Aug 04, 2025, 01:15 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 01:22 PM IST
Tamannaah-Bhatia-On-Dating-with-cricketer

सार

Tamannaah Bhatia On Dating Virat Kohli: विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ अफेयर की चर्चा थी, हाल ही  तमन्ना ने इस बात का खुलासा किया कि वह विराट के साथ कभी भी रिलेशनशिप में नहीं थी, ना ही उन्होंने पाक क्रिकेटर को कभी डेट किया। 

Virat Kohli and Tamannaah Bhatia News: कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस की जोड़ी रियल लाइफ में भी बनी और कुछ स्टोरी ऐसी थी, जो अधूरी रह गई या केवल अफवाह बनकर उड़ गई। ठीक इसी तरह से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम अनुष्का से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ जोड़ा गया। दोनों ने एक साथ ऐड शूट भी किया और उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी। अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए तमन्ना भाटिया ने खुलासा किया कि क्या वाकई वह किसी क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में थी या यह झूठ है?

क्या विराट के साथ रिलेशनशिप में थी तमन्ना भाटिया? (Tamannaah clears dating rumours with Virat Kohli)

हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया को उनकी कुछ पुरानी तस्वीर दिखाई गई। इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर को लेकर उनके रुमर्ड अफेयर के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे वाकई बुरा लगता है, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक ही बार मिली थी और इस ऐड शूट के बाद मैंने कभी विराट से मुलाकात नहीं कि ना ही उनसे मेरी बात होती है। लोग जब मेरा नाम उनसे जोड़ते हैं, तो बुरा लगता है।

और पढे़ं- जड्डू ने खोली पोल, यह क्रिकेटर करता है सभी की मिमिक्री, देख कर हर कोई हो जाता है लोटपोट

7 Celebs पर आ चुका है Anushka Sharma का दिल, लिस्ट में 2 क्रिकेटर भी

कब उड़ी थी विराट तमन्ना के अफेयर की न्यूज? (Virat Kohli ex-girlfriend rumours)

बता दें कि साल 2010 के दौरान विराट कोहली और तमन्ना भाटिया ने एक फोन का ऐड शूट किया था। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों की एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिस पर फैंस दावा कर रहे थे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। हालांकि, विराट कोहली या तमन्ना भाटिया ने इस रिलेशनशिप को लेकर कभी भी कुछ नहीं कहा। विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की, वहीं तमन्ना भाटिया अभी भी सिंगल हैं।

क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर को डेट कर रही हैं तमन्ना भाटिया? (Was Tamannaah dating Abdul Razzaq?)

इस दौरान तमन्ना भाटिया से पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ नाम जुड़ने पर भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि इंटरनेट बहुत ही फनी जगह है। इंटरनेट के मुताबिक मेरी और अब्दुल रज्जाक की शादी हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा- मैं अब्दुल रज्जाक से माफी चाहती हूं। आपके दो-तीन बच्चे हैं, मुझे नहीं पता उनकी लाइफ कैसी है? लेकिन यह शर्मिंदा करने वाला है। मैं उनसे एक ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग में मिली थी, उसके बाद कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL