
Joe Root 39th Test Century: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मुकाबले में इंग्लिश बैटर जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही जो रूट ने दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है और टेस्ट क्रिकेट में अपना 39 वां शतक लगाया है। इसके साथ ही जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं उनके इस रिकॉर्ड के बारे में...
भारत के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में जो रूट ने 152 गेंद में 105 रन बनाकर इतिहास रच दिया। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके जड़े। यह इंटरनेशनल करियर में उनका 39 वां शतक है। वहीं, भारत के खिलाफ उन्होंने 13वां शतक लगाया हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो रूट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है।
और पढे़ं- कौन हैं जो रूट की खूबसूरत पत्नी कैरी कोटेरेल?
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है, जिनके नाम 51 शतक हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने टेस्ट करियर में 45 शतक लगाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 41 शतक अपने बल्ले से लगाए हैं। जो रूट 39 शतक लगाकर चौथे नंबर पर है। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा है।
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में जो रूट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, तीसरी बार जो रूट भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने दो बार भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इस मैच की बात की जाए तो पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 247 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड की टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना पाई है। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 35 रनों की दरकार है और पांचवें दिन का खेल बाकी है।