कौन हैं जो रूट की खूबसूरत पत्नी कैरी कोटेरेल? देखें इनकी दिलकश तस्वीरें
Joe Root Wife Carrie Cotterell: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने 150 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम के स्कोर को तीसरे दिन तक 544 रन पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं जो रूट की वाइफ से...

जो रूट की तूफानी पारी
इंग्लिश बैटर जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में धुआंधार पारी खेलते हुए डेढ़ सौ रन बनाएं। जो रूट अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी बहुत फेमस हैं। उनकी वाइफ कैरी कोटेरेल बेहद ही ग्लैमरस हैं।
कौन हैं जो रूट की वाइफ
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की वाइफ का नाम कैरी कोटेरेल हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर जो अक्सर अपनी पत्नी के साथ अपनी फोटो शेयर करते हैं, जिसे लाखों लोग लाइक करते हैं।
कैसे हुई थी जो-कैरी की पहली मुलाकात
जो रूट और कैरी कोटेरेल की पहली मुलाकात लीड्स में द आर्क नाम के बार में हुई थी, जहां पर कैरी एक बार मैनेजर के रूप में काम करती थीं।
कैसे शुरू हुई जो रूट की लव स्टोरी
कैरी कोटेरेल जिस बार में काम करती थीं, जो रूट अक्सर उस बार में शराब पीने जाया करते थे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती शुरू हुई और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। 2 साल के रिलेशन के बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली।
शादी से पहले ही मां बनीं कैरी कोटेरेल
जो रूट के पहले बच्चे का जन्म साल 2017 में हुआ था, उस दौरान उनकी शादी नहीं हुई थी। शादी के बाद कैरी कोटेरेल ने एक बेटी को और जन्म दिया।
जो रूट के साथ कैरी कोटेरेल
जो रूट अक्सर क्रिकेट इवेंट में अपनी वाइफ कैरी कोटेरेल के साथ नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी बहुत ही स्टाइलिश लगती है। उन्हें क्रिकेट के बेस्ट कपल में से एक माना जाता हैं। आईपीएल में भी दोनों साथ नजर आते हैं।
प्रिंसेस जैसी दिखती हैं कैरी कोटेरेल
कैरी कोटेरेल इस पर्पल कलर की मिनी ड्रेस में बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने प्रिंसेस जैसा हैट लगाया हुआ है, तो वहीं जो रूट भी सूट पैंट में बहुत स्टाइलिश लग रहे हैं।
जो रूट से बड़ी हैं कैरी कोटेरेल
था। वहीं, उनकी वाइफ का जन्म 21 जून 1990 को हुआ। दोनों का बर्थ ईयर सेम हैं, लेकिन कैरी रूट से 7 महीने बड़ी हैं।