
IND VS ENG, 5th Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन बारिश के चलते खेल में बाधा आई। खराब रोशनी के कारण मैच तय वक्त से पहले ही खत्म हो गया। अब रिजल्ट के लिए 5वें दिन के खेल का इंतजार है। जीत के लिए भारत को सिर्फ चार विकेट चाहिए। वहीं, इंग्लैंड को 35 रनों की जरूरत है।
भारत की टीम एंडरसन ट्रॉफी 2025 खेलने इंग्लैंड गई है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज का यह आखिरी मैच है। अभी तक चार टेस्ट मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड ने दो जीते हैं। टीम इंडिया ने एक मैच जीता और एक ड्रॉ रहा। भारत के पास सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है। इसके लिए सोमवार को इंग्लैंड की टीम को 35 रन बनाने से पहले आउट करना होगा।
चौथे दिन खेल रोके जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए है। जेमी ओवर्टन (0 रन) और जेमी स्मिथ (2 रन) नाबाद हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था।
रूट और हैरी ब्रुक के शानदार शतकों की बदौलत एक वक्त टीम इंडिया मैच में काफी पीछे दिख रही थी। लग रहा था जैसे इंग्लैंड की जीत तय है। रूट 105 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। वहीं, 111 रन बनाने वाले ब्रुक को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इससे टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण जगी है। इसके बाद जैकब बेथेल ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट खो दिया।
जेमी ओवरटन और जेमी स्मिथ क्रीज पर थे तब खराब रोशनी के कारण खेल रुक गया। उस वक्त भारत की बढ़त मजबूत हो रही थी। इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था और नई गेंद के लिए सिर्फ 3.4 ओवर बचे थे। बारिश के चलते मैच पांचवें दिन पहुंच गया। इससे पहले दोपहर के सत्र में ब्रूक और रूट के बीच 211 गेंदों पर 195 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इंग्लैंड ने चाय तक चार विकेट पर 317 रन बना लिए थे। यह ब्रूक का सीरीज का दूसरा शतक था।