एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का 15 मेंबर्स स्क्वॉड, 3 बड़े मैच विनर का खेलना मुश्किल!

Published : Aug 03, 2025, 04:50 PM IST
Team India probable 15 members squad for asia cup 2025 uae

सार

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है। इस बड़े टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह समेत 3 बड़े मैच विनर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होगा। 

Asia Cup 2025 UAE: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। अगले साल 2026 में भारत/श्रीलंका में ICC T20I World Cup होने वाला है, जिसके नजरिए से 4यह टूर्नामेंट सभी एशियाई टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहेगी। टी20i वर्ल्ड को देखते हुए ही एशिया कप का आयोजन 20-20 फॉर्मेट में कराया जा रहा है। इस एशिया कप ट्रॉफी को जीतने के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं भारतीय टीम में शामिल

इस एशिया कप में टीम इंडिया में खतरनाक खिलाड़ियों का चयन हो सकता है, जिसमें 15 सबसे बेस्ट प्लेयरों को जगह मिलेगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के चयन को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। कई रिपोर्ट्स में बताए जा रहे हैं, कि भारतीय टीम के टी20i कप्तान सूर्यकमार यादव, बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे।

सूर्यकुमार यादव के एशिया कप में खेलने पर सस्पेंशन

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की चोट से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस बीमारी से ठीक होने के लिए सर्जरी भी कराई है। ऐसे में उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या को कप्तानी का भार दिया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा एशिया कप, क्या होगी भारत-पाक की भिड़ंत?

क्यों बुमराह और यशस्वी का टीम में होना मुश्किल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के बाद बुमराह को आराम देना चाहती है। ऐसे में इस मैच विनर खिलाड़ी का एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल लग रहा है। जस्सी ने अपना आखिरी टी20i मैच में World Cup Final साल 2024 में खेला था। वहीं, 23 वर्षीय धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह भी टीम में बनती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों के विकल्प मैनेजमेंट के पास मौजूद हैं।

अक्षर पटेल को मिल सकता है उपकप्तानी का भार

एशिया कप में हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी मिल सकती है, तो वहीं ऑल राउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी स्क्वॉड में बतौर ऑल राउंडर रखे जाने की उम्मीद है। वहीं, तेज गेंदबाजी के रूप में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। चूंकि, यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा तो उसके हिसाब से टीम में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को रखा जा सकता है।

एशिया कप 2025 के संभावित 15 मेंबर्स भारतीय स्क्वॉड

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर/बल्लेबाज), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

14 सितंबर को पाकिस्तान से होगी भारत की टक्कर

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें हैं। टीम इंडिया का पहला मुक़ाबल 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है। उसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। 19 सितंबर को मेन इन ब्लू की भिड़ंत ओमान से होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: एक या दो नहीं... 3-3 बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला! जानें कैसे होगा संभव

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड