
IND vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल ग्राउंड पर खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। टीम इंडिया के फैंस के दिलों में यह हलचल मच रही है, कि कहीं इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में 374 रनों का स्कोर चेज न कर ले। लेकिन, परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 145 सालों के टेस्ट इतिहास में आज तक यह संभव नहीं हो पाया है। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में चौथी पारी में इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं।
लंदन के 'द ओवल क्रिकेट ग्राउंड' पर 374 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि आज तक इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं हुआ है। इस मैदान पर साल 1880 से मुकाबले खेले जा रहे हैं। अब तक 145 वर्षों में किसी भी टीम ने 300+ स्कोर को पार नहीं किया है। इसका मतलब इस आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की लग रही है। भले ही, इंग्लैंड की टीम में बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन इस असंभव को संभव कर पाना आसान नहीं होगा।
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। अब तक चार टेस्ट मैचों में 2 में हार और 1 में जीत मिली है, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। अब पांचवां यानी आखिरी टेस्ट भारत जीतता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। इस ग्राउंड पर सबसे सफल रनचेज की बात करें, तो 123 साल पहले (13 अगस्त 1902) इंग्लैंड की टीम ने 263 का लक्ष्य हासिल किया था।
ये भी पढ़ें- India vs England 5th Test Day 3: Oval में इंग्लैंड को 374 रन की चुनौती, आखिरी बॉल पर सिराज का क्लीन बोल्ड
इंग्लैंड की टीम ने उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हरा दिया था। लंदन के ओवल मैदान पर 374 का पहाड़ जैसा लक्ष्य चेज करना बेहद कठिन होगा। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले को जीतना मतलब माउंट एवरेस्ट फतह करना और 145 सालों के इतिहास को चकनाचूर करने जैसा होगा। पिछली बार साल 2021 में इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था।
भारत ने उस मुकाबले में इंग्लैंड को चौथी पारी में 368 रनों का टारगेट दिया था। उस मैच में लक्ष्य का पीछा करती हुई इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी विकेट के 100 रन बना दिए थे। हालांकि, उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और पूरी इंग्लिश बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया। जिसके चलते पूरी इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 157 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उस मैच में उमेश यादव ने 3 विकेट झटके थे। उनके अलावा रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता हाथ लगी थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए कुल 4 टेस्ट मैच आखिरी यानी पांचवें दिन तक गए हैं। लेकिन ओवल टेस्ट का रिजल्ट चौथे दिन ही आने की पूरी संभावना है। अगर बारिश बाधा नहीं बनती है, तो यह संभव हो पाएगा। इंग्लैंड की टीम 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतर गई है और 51 के स्कोर पर 1 विकेट जैक क्रौली के रूप में गिर चुका है। टीम इंडिया को जीतने के लिए 9 विकेट (संभावित 8 विकेट) चटकाने होंगे। वहीं, इंग्लैंड को 324 रनों को आवश्यकता है। हालांकि, भारत को एक फायदा और होगा कि इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स बैटिंग करने नहीं आ सकते हैं। पहली पारी में भी उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी।
ये भी पढ़ें- कल तक जो था कमजोर कड़ी-आज बना जांबाज, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास