Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाए और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह 300+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने टेस्ट की 46 पारियों में 18वीं बार 50+ स्कोर कर सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
Yashasvi Jaiswal Record vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भारतीय टीम को अच्छी पोजीशन पर पहुंचा और नाबाद 51 रनों की पारी खेली। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 13वां अर्धशतक है। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए आपको बताते हैं यशस्वी जायसवाल के इस रिकॉर्ड के बारे में और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पारी कैसी रही...
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास (Back to back 300+ runs in Test series)
यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल ने 391 रन बनाए थे और अब इंग्लैंड दौरे पर अब तक वो 344 रन अपने नाम कर चुके हैं। बैक टू बैक 2 सीरीज में 300 प्लस स्कोर करने वाले यशस्वी जायसवाल पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
और पढे़ं- जानें कौन है यशस्वी जयसवाल की गर्लफ्रेंड मैडी हैमिल्टन?
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त (Yashasvi Jaiswal breaks Sachin Tendulkar record)
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट की 46 पारियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 18 बार 50+ स्कोर किया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 17 बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाया है। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 19 और राहुल द्रविड़ ने 20 बार टेस्ट पारी में 50 से ज्यादा स्कोर किया हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी रही यशस्वी जायसवाल की पारी (India vs England 5th Test 2025)
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारी में अब तक कुल 344 रन अपने नाम किए हैं। हालांकि, पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में वह केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने खुद को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 बालों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। अब तक इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। इसमें उनका बेस्ट स्कोर 101 रन है।
