Mohammed Siraj Farewell: इंडियन बॉलर मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह की विदाई पर इमोशनल हुए। हालांकि, बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने सीरीज में 4 विकेट लेकर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निभाई, जो क्रिकेट फैंस के लिए खास पल रहा।
Mohammed Siraj emotional Farewell To Jasprit Bumrah: भारत बनाम इंग्लैंड तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मैच से भारतीय दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह नदारद हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज के कंधों पर है। उन्होंने टीम की लाज बचाई और पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। अब मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के ना खेलने पर इमोशनल होकर बताया कि वह जस्सी भाई के जाने से कितना उदास हैं?
बीसीसीआई ने शेयर किया सिराज का वीडियो (BCCI Shares Siraj Bumrah video)
बीसीसीआई ने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह की विदाई पर बात करते हुए कह रहे हैं कि जब बुमराह पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हुए, तो उन्होंने बुमराह को कहा- भैया आप क्यों जा रहे हो, जब मैं पांच विकेट लेकर आऊंगा तो किस गले लगाऊंगा? तो बुमराह ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इधर ही हूं, तू बस पांच विकेट लें। सिराज ने ये भी बताया कि उनके साथ खेलने मैं मजा आता है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कृष्णा भी अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें- मोहम्मद सिराज का वीडियो
और पढे़ं- IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, वकार यूनिस को दी टक्कर
मोहम्मद सिराज ने लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (IND vs ENG 5th Test Siraj wickets)
तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 5 टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 5 मैचों में 35.67 की इकोनॉमी से 18 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स है, जिन्होंने 17 विकेट लिए हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह की बात की जाए, तो वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। इस सीरीज में उन्होंने केवल तीन मैच खेले और अपने नाम 14 विकेट किए हैं।
अब तक ऐसा रहा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट (India vs England 5th test)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ढेर हो गई और 23 रनों की बढ़त भारत पर हासिल की। भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए है। तीसरे दिन का खेल यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप शुरू करेंगे जो क्रमशः 51 और 4 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
