Mohammed Siraj Hotel: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 57 करोड़ है, वो क्रिकेट और बिजनेस से करोड़ों की कमाई करते हैं। उनका हैदराबाद के बंजारा हिल्स में फाइव स्टार लेवल का होटल 'जोहारफा' भी है।

Mohammed Siraj Luxury Lifestyle: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया और चार विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज अपने खेल के साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने होमटाउन हैदराबाद में एक फाइव स्टार लेवल का होटल भी खोला है, आइए आपको दिखाते हैं सिराज के इस लग्जरी होटल की झलक...

मोहम्मद सिराज का होटल (Mohammed Siraj hotel in Hyderabad)

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स पर जोहारफा नाम का रेस्टोरेंट खोला है। इस रेस्टोरेंट में मुगलई, फारसी, अरबी और चाइनीज डिशेज परोसी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर beingadss नाम से बने पेज पर मोहम्मद सिराज के होटल का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें होटल के इंटीरियर और एंबिएंस को दिखाया गया है। यह किसी लग्जरी 5 स्टार होटल से कम नहीं लग रहा है। जोहारफा होटल पूरा गोल्डन थीम पर बनाया गया है। यहां के सिटिंग अरेंजमेंट से लेकर हॉस्पिटैलिटी तक एक नंबर है। हैदराबाद के लोगों को मोहम्मद सिराज का यह होटल बेहद पसंद आ रहा है।

View post on Instagram

और पढे़ं- DSP सैलरी से IPL तक, जानिए सिराज की कमाई+कार कलेक्शन

मियां भाई की नेट वर्थ (Mohammed Siraj net worth 2025)

मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में मियां भाई के नाम से भी जाना जाता हैं। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा और अपने सपने को पूरा करके उन्होंने अपने पूरे घर की काया पलट कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद सिराज की नेट वर्थ करीब 57 करोड़ के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स बीसीसीआई की सैलरी है। वो ग्रेड ए क्रिकेटर की कैटेगरी में आते हैं, उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिलती है। इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज कई बड़े ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते हैं, जिसमें MyCircle11, Be O Man, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, माय फिटनेस और थंप्स अप शामिल हैं। क्रिकेट की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज इस समय तेंदुलकर एंडरसन सीरीज में भारतीय टीम के एक अहम बॉलर हैं। पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 16.02 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रुक का अहम विकेट शामिल हैं।