Prasidh Krishna Joe Root: भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट के बीच मैदान पर बहस देखने को मिली। मैच के बाद प्रसिद्ध ने बताया कि रणनीति के तहत शब्दों से रूट को डिस्टर्ब किया, लेकिन बात बहस बढ़ गई।

Prasidh Krishna Joe Root Argument: क्रिकेट के मैदान पर बहसबाजी और तू-तू मैं-मैं तो कई बार होती है। ठीक इसी तरह से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी दो क्रिकेटर्स के बीच विवाद हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की, जिनकी ऑन फील्ड इंग्लिश बैटर जो रूट के साथ बहस हो गई। दोनों के विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट के साथ बहस के पीछे की वजह बताइए, आइए आपको बताते हैं कि ये दोनों क्रिकेटर बीच मैदान पर क्यों भिड़ गए।

ऐसे शुरू हुई रूट और प्रसिद्ध कृष्णा की बहस (Joe Root Prasidh Krishna on-field clash)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 16 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी चार विकेट लिए हैं। जब इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुकसान पर 129 पर बल्लेबाजी कर रही थी, तो भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उनसे कहा कि वह बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं और उसके तुरंत बाद जो रूट ने अगली गेंद पर चौका जड़ दिया, फिर रूट और कृष्णा के बीच बहस होने लगी। इस बहस को शांत करने के लिए अंपायर भी आ गए। बता दें कि जो रूट अपनी टीम के लिए केवल 29 रन बना पाए और मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए।

View post on Instagram

और पढे़ं- द ओवल मैदान पर 1 पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

जो रूट से बहस पर क्या बोले प्रसिद्ध कृष्णा (Why did Prasidh Krishna argue with Joe Root)

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दूसरा दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मुझे नहीं पता कि रूट ने ऐसा क्यों किया? मैंने बस इतना कहा तुम अच्छे फॉर्म में दिख रहे हो और फिर बात गाली गलौज तक पहुंच गई। प्रसिद्ध ने यह बात मानी कि रूट को शब्दों से डिस्ट्रेक्ट करने का प्लान भारतीय टीम ने बनाया था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें जो रूट से इस रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी। मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और मात्र 23 रनों की बढ़त भारत पर बनाई। वहीं, भारत ने भी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी और दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल भारत यहीं से शुरू करेगा।