India vs England 5th Test Day 3 Highlights: Oval टेस्ट के तीसरे दिन Jaiswal का शतक, Sundar की तूफानी पारी और Siraj की घातक गेंदबाज़ी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। जानिए पूरा मैच अपडेट।
India vs England 5th Test Day 3 Highlights: Oval के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि, मैच अभी भी इंग्लैंड के पक्ष में दिख रहा है। इंग्लिश टीम के पास दो दिन है और 9 विकेट हाथ में है। सिराज ने आखिरी गेंद पर क्राउली को बोल्ड कर विरोधी खेमे में खलबली जरूर मचा दी है।
जायसवाल का शतक, दीप का पहला अर्धशतक
टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत ने 75/2 से की। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 51 रन और नाइट वॉचमैन आकाश दीप (Akash Deep) 4 रन के साथ क्रीज पर पहुंच, खेल को आगे बढ़ाया। इस जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों को थकाया और 100 रन की साझेदारी पूरी की। दीप ने अपनी पहली फिफ्टी ठोकी, वहीं जायसवाल ने 127 गेंदों में शानदार शतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में छाया केएल राहुल का बल्ला, बने 22 साल में सबसे सफल ओपनर
गिल और करुण का जल्दी विकेट, जडेजा की जिम्मेदारी
शुभमन गिल केवल 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने। इसके बाद करुण नायर भी 17 रन पर चलते बने। यशस्वी ने 118 रन की जबरदस्त पारी खेली और फिर जडेजा क्रीज़ पर आए।
सुंदर का 'London Fireworks' शो, टंग का 5 विकेट
जब टीम संकट में दिख रही थी, तभी वाशिंगटन सुंदर ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने गस एटकिंसन और जोस टंग की गेंदों पर लगातार छक्के और चौके जमाते हुए मात्र 46 गेंदों में 53 रन ठोक डाले। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। सुंदर के आउट होते ही भारत की पारी 396 रनों पर सिमट गई। जोस टंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: कल तक जो था कमजोर कड़ी-आज बना जांबाज, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास
सिराज की यॉर्कर से उड़े क्रॉली के स्टंप्स
374 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने करारा झटका दिया। जैक क्राउली को उन्होंने एक घातक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। क्रॉउली 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50/1 रन बनाए थे। बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 324 रन की दरकार है और दो दिन का खेल बाकी है। Oval Test में अब अंतिम दो दिन बेहद दिलचस्प रहने वाले हैं। देखना होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज़ इंग्लैंड को 324 रन से रोक पाएंगे या मेज़बान टीम चमत्कार करेगी?
